उदयपुर . मावली के महूडा गांव में एक अधेड़ का शव गांव के कुंए में मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार गांव में बने कुएं से बदबू आने पर लोगों ने जब कुएं में देखा तो एक व्यक्ति की लाश पानी में तैरती हुई दिखाई दी। ग्रामीणों ने मौके से ही फोन कर पुलिस को बुलाया जिसपर घासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला। शव बाहर निकालने पर पुलिस ने आस पास के लोगों से शव की शिनाख्त करवाई। पुलिस के अनुसार शव घासा निवासी 45 वर्षीय ख्यालीलाल गमेती का है। शव 6 से 7 दिन पुराना है। अपने ससुराल महूडा गांव आया हुआ था ख्यालीलाल और इस तरह उसे मृत देख परिजन भी स्तब्ध रह गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा।