18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर के कॉमर्स कोलेज में काउंसलिंग के दौरान भिड़े छात्र गुट, मामला पहुंचा पुलिस में, जानें पूरी वजह

शहर के कॉमर्स कॉलेज में काउंसलिंग के दौरान दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि सभी छात्रों को पुलिस पकड़कर थाने लेकर गई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Joshi

Jul 05, 2017

शहर के कॉमर्स कॉलेज में काउंसलिंग के दौरान दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि सभी छात्रों को पुलिस पकड़कर थाने लेकर गई। जानकारी के अनुसार कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्रों की काउंसलिंग चल रही थी। वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष मयूर ध्वज सिंह चौहान और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रौनक गर्ग अपनी अपनी टीमों के साथ काउंसलिंग के लिए आए छात्रों की मदद कर रहे थे।

READ MORE: इन मापदण्डों पर खरा उतरकर उदयपुर एयरपोर्ट ने पाया यह मुकाम, अब कहलाएगा देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ नॉन मेट्रो एयरपोर्ट


तभी एक ही छात्र की मदद के लिए दोनों गुटों की तरफ से लोगों के आने से दोनों के बीच बहस छिड़ गई। छोटी सी तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुई बहस इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। देखते ही देखते दोनों गुटों के सदस्य आपसे में भिड़ गए और खूब मारपीट की। इस दौरान मयूर ध्वज की तरफ से 30-35 छात्र तो दूसरी तरफ रौनक गर्ग की तरफ से 20-25 छात्र एक दूसरे से भिड़ गए। दोनों गुटों की इस मारपीट में प्रथम वर्ष का एक छात्र बुरी तरह घायल हो गया।

READ MORE: हत्या या आत्महत्या: इस युवक की मौत बनी हुई है हर जगह चर्चा का विषय

हंगामे की सूचना मिलने पर भारी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और स्तिथि को काबू में किया। पुलिस सभी को लेकर भुपालपुरा पुलिस थाना गई है जहां से घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

ये भी पढ़ें

image