
शहर के कॉमर्स कॉलेज में काउंसलिंग के दौरान दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि सभी छात्रों को पुलिस पकड़कर थाने लेकर गई। जानकारी के अनुसार कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्रों की काउंसलिंग चल रही थी। वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष मयूर ध्वज सिंह चौहान और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रौनक गर्ग अपनी अपनी टीमों के साथ काउंसलिंग के लिए आए छात्रों की मदद कर रहे थे।
तभी एक ही छात्र की मदद के लिए दोनों गुटों की तरफ से लोगों के आने से दोनों के बीच बहस छिड़ गई। छोटी सी तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुई बहस इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। देखते ही देखते दोनों गुटों के सदस्य आपसे में भिड़ गए और खूब मारपीट की। इस दौरान मयूर ध्वज की तरफ से 30-35 छात्र तो दूसरी तरफ रौनक गर्ग की तरफ से 20-25 छात्र एक दूसरे से भिड़ गए। दोनों गुटों की इस मारपीट में प्रथम वर्ष का एक छात्र बुरी तरह घायल हो गया।
हंगामे की सूचना मिलने पर भारी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और स्तिथि को काबू में किया। पुलिस सभी को लेकर भुपालपुरा पुलिस थाना गई है जहां से घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
Published on:
05 Jul 2017 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
