19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

Video: दूल्हे के उतरते ही घोड़ी को लगा करंट, मौके पर ही मौत

Video: अम्बामाता थाना क्षेत्र स्थित वाटिका की घटना

Google source verification

Video: शनिवार शाम बरसात कई जगह आफत बन गई। अम्बामाता थाना क्षेत्र के मस्तान बाबा रोड पर स्थित एक वाटिका में चल रहे शादी समारोह में करंट से घोड़ी की मौत हो गई। गनीमत रही कि करंट लगने से महज पांच सेकंड पहले ही दूल्हा घोड़ी से उतर गया था। घोड़ी के मालिक ने अम्बामाता थाने में रिपोर्ट दी है।

पुलिस ने बताया कि घोड़ी मालिक मोहम्मद सिद्धिक मेवाफरोश ने रिपोर्ट दी। बताया कि मस्तान बाबा रोड स्थित फतह विलास वाटिका में शादी समारोह चल रहा था। यहां तौफिक कादरी पुत्र इकरामुद्दीन कादरी की शादी का समारोह था। कार्यक्रम के दौरान बरसाती गीलेपन में करंट फैला। रिसेप्शन के दौरान दूल्हा घोड़ी से उतरा था और चार कदम आगे बढ़ी घोड़ी करंट से अचेत होकर गिर गई और कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। घोड़ी की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई गई है।