21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: उदयपुर में शुरू हुआ कांग्रेस सम्मेलन, विधानसभा चुनाव से पहले मेरा बूथ-मेरा गौरव में इन बड़े नेताओं ने कह दी ये बड़ी बात

उदयपुर. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने मेवाड़ में गुरुवार को मेरा बूथ-मेरा गौरव के नाम से ताकत दिखानी शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification
mera booth mera gaurav congress sammelan in udaipur

मुकेश हिंगड़- प्रमोद सोनी / उदयपुर . विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने मेवाड़ में गुरुवार को मेरा बूथ-मेरा गौरव के नाम से ताकत दिखानी शुरू कर दी है। उदयपुर संभाग के यहां सूरजपोल स्थित आरसीए ग्राउण्ड में हो रहे सम्मेलन में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय कांग्रेस नेता गुरुवार सुबह उदयपुर आएं, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सीपी जोशी व मोहन प्रकाश बुधवार शाम को उदयपुर पहुंच गए थे। सम्मेलन के दौरान सीपी जोशी के समर्थकों ने खूब जोर शोर से अपनी ताकत दिखाई, तो साथ ही विवेक कटारा के साथ आये समर्थकों ने भी नारेबाजी कर अपना दांव खेला।


कांग्रेस नेता गिरजा व्यास, तरुनकुमार और शंकर यादव ने मंच संभालते हुए कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए पूरे जोश के साथ जुट जाने का आह्वान किया। सम्मेलने में हर नेता ने मोदी और वसुंधरा सरकार को घेरते हुए शब्द बाण चलाए। चित्तौड़गढ़ से सुरेंद्र सिंह झाडावत बोले सरकार को हटाने के लिए जनता दिन गिन रही है।
सम्मेलन के जरिए कांग्रेस के बड़े नेता पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में यह जोश भर रहे है कि बूथ जिताने के लिए हमे बड़े स्तर पर काम करना है क्योंकि चुनाव की जीत वहीं से तय होती है।


यहां ये भी जान लेना जरूरी है कि इस सम्मेलन के लिए कांग्रेस नेता देर रात तक मैदान में पांडाल की तैयारियों में लगे हुए थे, सम्मेलन में भीड़ लाने के लिए जो लक्ष्य पदाधिकारियों को दिए गए उसको पूरा करने के लिए सभी ने अपने क्षेत्रों में दौरें भी बुधवार को किए।

मैदान में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, एआईसीसी सचिव व राजस्थान सहप्रभारी तरुण कुमार, पीसीसी महासचिव शंकर यादव, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, शहर अध्यक्ष गोपाल शर्मा, देहात अध्यक्ष लालसिंह झाला, प्रभारी शंकर यादव, सुमित्रा जैन, महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, प्रदेश सचिव पंकज कुमार शर्मा, पीसीसी महासचिव गिरिराज गर्ग, एआईसीसी सदस्य दीपक मेवाड़ा, राजस्थान सेवादल अध्यक्ष राकेश पारीख, डॉ. दीपांकर चक्रवर्ती, प्रमोद खाब्या, गोपाल नागर आदि ने दौरा किया।

टिकट के दावेदारों ने ताकत दिखाई
इस सम्मेलन के जरिए उदयपुर संभाग के प्रत्येक विधानसभा से कांग्रेस से टिकट लेने वाले दावेदारों ने अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है।