16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: #Suicide case:  शिक्षक परिवार के चारों सदस्यों ने तोड़ा दम, मरने से पहले अंजू ने सबको बचाने की करी थी कोशिश, फोन पर बोली चाचा हमें बचा लो

उदयपुर. शिक्षक ने परिवार सहित गटका कीटनाशी, चारों की मौत, आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट में लिखा, स्वेच्छा से परिवार ने उठाया कदम.

2 min read
Google source verification
Video: #Suicide case: vinod kumar sharma family suicide udaipur

उदयपुर . प्रतापनगर थाना क्षेत्र के ज्योतिनगर खेमपुरा इलाके में सोमवार शाम एक परिवार के मुखिया (शिक्षक) ने तीन सदस्यों के साथ कीटनाशी पी लिया। मां, बेटे और बेटी की शाम को मौत हो गई, जबकि मुखिया ने देर रात एमबी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें स्वेच्छा से पूरे परिवार ने आत्महत्या करने का उल्लेख किया है। प्रारंभिक जांच में परिवार की बड़ी बेटी के घर से चले जाना भी तनाव का बड़ा कारण माना जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मूलत: अमरगढ़ करौली हाल ज्योतिनगर खेमपुरा निवासी विनोदकुमार (50) पुत्र कल्याण शर्मा ने शाम को पत्नी कल्पना (45), अंजू (20) व निखिल (17) के साथ पानी में कीटनाशी मिलाकर पी लिया।


चारों ने दम तोड़ दिया। विनोद शर्मा पंडित होकर निजी स्कूल में प्रिंसिपल भी बताए गए है। चाचा हमें बचा लो
परिवार के सभी सदस्य द्वारा कीटनाशक पीने के बाद अंजू कुछ समय के लिए होश में थी। उसने एमबी चिकित्सालय में ही तैनात अपने फार्मासिस्ट चाचा पुरुषोत्तम शर्मा को पापा के फोन से कॉल किया। अंजू ने चाचा को बताया कि सभी ने जहर पी लिया है। यहां तड़प रहे हैं आप हमें बचा लो।

READ MORE: शिक्षक ने परिवार सहित पिया कीटनाशक, पत्नी, बेटा-बेटी की मौत, शिक्षक की हालत गंभीर

चाचा पुरुषोत्तम अस्पताल से सीधे अपने बड़े भाई के घर पहुंचे और ताला तोड़ अंदर घुसे तो परिवार के सभी सदस्य बेसुध पड़े थे। वे पड़ोसियों की मदद से उन्हें एमबी चिकित्सालय ले गए। वहां चिकित्सकों ने कल्पना को देखते ही मृत घोषित कर दिया, जबकि कुछ समय बाद अंजू व निखिल ने दम तोड़ दिया। देर रात विनोद शर्मा की भी उपचार के दौरान मौत हो गई।


मेरी संपत्ति भाई को दे देना
कीटनाशक पीने से पहले विनोद शर्मा ने एक सुसाइड नोट लिखा। जिसमें बाकायदा हस्ताक्षर करते हुए दिनांक भी लिखी। सुसाइड नोट में स्वेच्छा से आत्महत्या करने का उल्लेख करते हुए लिखा कि मौत के बाद घर के किसी भी सदस्य को परेशान नहीं किया जाए। मेरी चल-अचल संपत्ति मेरे प्रिय छोटे भाई पुरुषोत्तम के नाम कर दी जाए।

दरवाजे पर लगाया ट्यूशन की छुट्टी का नोट

विनोद शर्मा गणित के टीचर होने से घर पर कई बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाते है। उन्होंने शाम को परिवार के साथ मरने का मानस बनाते हुए घर पर बहुत सारी कपूर की गोलियां व कीटनाशक लाकर रखा। शाम को चार से पांच बजे के बीच ट्यूशन के बच्चों के आने से पूर्व उन्होंने दरवाजे पर ‘ट्यूशन की आज छुट्टी’ की सूचना लगाते हुए बाहर ताला लगा दिया। पीछे वाले रास्ते से अंदर आकर बाद में सभी ने जहर पी लिया।

बेटे को नवरात्र में दिलाई थी 80 हजार की बाइक
पुत्र निखिल पढ़ाई में होनहार था। बारहवीं में अच्छे नम्बरों के बाद हाल में उसे स्कॉलरशिप मिली थी। स्कॉलरशिप की राशि में कुछ रुपए मिलाकर नवरात्र में विनोद ने उसे 80 हजार की बाइक दिलाई थी। जिसके नम्बर भी अभी आने हैं।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग