मेवाड़ में सक्रिय मानसून में रविवार का दिन सूखा ही बीत गया। सुबह छिटपुट जगहों पर फुहारें गिरीं, लेकिन शाम तक छाए बादल बरसे नहीं। शहर के करीब स्थित टीडी डेम लबालब होकर रविवार सुबह छलक गया। इधर, छुट्टी और सुहाने मौसम का लुत्फ लेने पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ी।
जलसंसाधन विभाग के अनुसार शनिवार को टीडी डेम का लेवल 1405 फीट 9 इंच था। रविवार सुबह पूर्ण भराव क्षमता को छूते हुए लेवल 1407 फीट हो गया। ऐसे में डेम पर चादर चलने लगी। टीडी डेम पर एक दिन पहले 7 मिमी बरसात हुई, जबकि अब तक 108 मिमी बरसात हो चुकी है। टीडी डेम को भरने वाले जावर माइंस 11.10 मिमी और अब तक 280.40 मिमी बरसात हो चुकी है।
टीडी डेम: एक नजर
34 किलोमीटर दूर शहर से लगभग
1976 वर्ष में हुआ था बांध का निर्माण
300 एमसीएफटी क्षमता है बांध की
1407 फीट ऊंचाई है टीडी डेम की