विस्फोट से दरक रहे भवन, रात को जनजीवन अस्त-व्यस्त
ग्रामीणों ने बताया कि विस्फोट से जहां उनके पक्के मकानों में दरारें आ रही हैं। रात को विस्फोट की आवाज से ग्रामीण सो नहीं पा रहे हैं। विरवालियो का खेड़ा में विस्फोट के कारण विद्यालय की छत भी टूट गई है। जिससे स्कूली छात्र 2 किमी दूर विद्यालय अध्ययन को जाने को मजबूर हैं। ध्यान डूंगरी जैन तीर्थ स्थल है, जहां जैन मुनियों के साथ श्रद्धालुओं का आना-जाना रहता है। जहां कभी भी जन हानि होने की संभावनाएं बनी रहती है। क्रेशर से उड़ने वाली डस्ट से लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। फसलें भी खराब हो रही है। ज्ञापन में बताया कि क्रेशर प्लांट की गहरी खुदाई होने से जलस्तर खत्म हो चुका है, जमीन बंजर होती जा रही है।
नगर पालिका की बेशकीमती जमीन पर कब्जा
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त क्रेशर प्लांट के मालिकों द्वारा लीज स्वीकृति के अलावा भी नगर पालिका और ग्राम पंचायत की बिलानाम व चरनोट पर नाजायज कब्जा किया है। विस्फोट से मवेशियों को भी समस्या होती है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत मोतीदा में संचालित 7 क्रेशर प्लांट को अविलंब बंद कर किसी दूसरी जगह आबादी से दूर स्थापित कराने की मांग की। इस मौके पर पार्षद मोहनलाल मीणा, ग्रामीण रूपलाल, किशनलाल, रतनलाल, मोहनलाल, कालूलाल, झमकलाल, ओंकारलाल, दीपक, पुष्कर, रमेश, कालू, गेमर, हेमलता बाई, लीला, गमेरी, लताबाई, नारायणलाल, गोविंद, कालीबाई, भंवरी, निकिता, किशनलाल, मीराबाई सहित काफी संख्या में ग्रामीण बैठक में मौजूद रहे। जिन्होंने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रशासन को भेजा है।