11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पैंथर के आतंक से ग्रामीण परेशान

अकेले खेत में जाने से डर रहे ग्रामीण

less than 1 minute read
Google source verification
Villagers upset due to Panther terror

पैंथर के आतंक से ग्रामीण परेशान

सिन्दु.(उदयपुर)माण्डुथल, डिगंरकिया, महुडा सहित आसपास के कई गंावों में इन दिनों पैंथर का आतंक बढऩे से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीण अकेले खेत में जाने से डर रहे हैं। माण्डुंथल गांव के नोहरा बस्ती के यशपाल सिंह झाला ने बताया कि बीती रात को नोहरा बस्ती निवासी सरदार सिंहं झाला की गाय मृत मिली। जिसके शरीर के पीछे का कुछ हिस्सा खाया हुआ था। दो दिन पहले भी पैंथर ने दो कुत्तों व एक गाय के बछड़े को अपना निवाला बना लिया था लेकिन वनविभाग ने अभी तक पैंथर को पकडऩे के लिए न तो पिजंरा लगाया और न कोई अन्य प्रयास किए। ग्रामीण तेजसिंह, महेन्द्र सिंह व यशपाल सिंह झाला ने प्रशासन से पैंथर को पकडऩे के लिए पिजंरा लगाने की मंाग की है।
दो दिन में दो बछड़ी
का शिकार
गुड़ली. देबारी पावर हाऊस के निकट गोवला गांव में पैंथर के आंतक से ग्रामीण भयभीत हैं। पैंथर ने गत दो दिन में दो पशुओं का शिकार किया है। जानकारी के अनुसार गांव के मांगीलाल डांगी के मकान बाड़े में पैंथर मंगलवार रात दस फ ीट ऊंची दिवार फ ांदकर घुसा और बछड़ी का शिकार किया। इससे पहले सोमवार रात गणेशलाल डांगी के बाड़े में घुसकर एक बड़ी का शिकार कर दिया। पशुओं के आवाज करने पर मांगीलाल व उसके परिवार के लोग जाग गए। उस दोरान पैंथर भाग गया। सुचना पर बुधवार सुबह सरंपच प्रतिनिधि भीीमराज भील, उपसरपंच दुल्हेसिंह देवड़ा सहित ग्रामीणों ने वन अधिकाारियों को सूचना दी। ग्रामीणों ने गांंव में ङ्क्षपजरा लगाने की मांग की है।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग