16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#VMOU में प्रवेश की अंतिम तिथि निकली जा रही है, जल्‍द करें यहां आवेदन

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि कल

2 min read
Google source verification
vmou

उदयपुर . वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के जुलाई 17 सत्र के प्रवेश का शनिवार को अंतिम दिन है। निदेशक डॉ रश्मि बोहरा ने बताया की दूरस्थ शिक्षा के लचीले नियमों , वृहद् प्रचार -प्रसार के फलस्वरूप उदयपुर सम्भाग में विश्वविद्यालय की छात्र संख्या में चौगुनी बढ़ोतरी हुई है । विश्वविद्यालय प्रमुख रोजगारन्मुखी सर्टिफिकेट,डिप्लोमा के साथ सभी संकाय में स्नातक व् स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम करवाता है ।सेवारत,पदोन्नति इच्छुक,नियमित छात्र,दूरदराज जनजातीय क्षेत्रवासी, गृहणिया,शिक्षक वर्ग प्रतियोगी परीक्षार्थी सभी इससे लाभान्वित हो रहे हैं । जन-जन तक शिक्षा पहुुंचाने मेें इसकी महत्‍वपूूूर्ण भूमिका है जिससे अधिक से अधिक छात्र इससे जुड़ रहे हैंंं।


उन्होंने बतायाा कि विश्वविद्यालय में छात्र ऑनलाइन एवं ई मित्र से अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकता है । छात्र स्वंय अपना प्रवेश फॉर्म घर बैठ के भर सकता है | विश्वविद्यालय ने पिछले 2 वर्षो में तकनिकी प्राैद्योगिकी का सहयोग लेकर छात्रों को भिन्न भिन्न सुविधायें प्रदान की है जिससे दूर-दराज एवं आदिवासी छात्र –छात्राओं द्वारा उच्च शिक्षा के प्रति रुचि जाग्रत हुई है । इस सत्र में विश्वविद्यालय ने डिप्लोमा इन योग ? विज्ञान , पी जी डिप्लोमा इन योगी विज्ञान शुरू किया है एवं अन्य सभी डॉ बोहरा ने बताया की उदयपुर संभाग के सभी जिले डूंगरपुर , बांसवाडा , नाथद्वारा , प्रतापगढ़ , चित्ताैैैड़गढ़ में सरकारी महा विद्यालय इस विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र है एवं परीक्षा केंद्र भी है जंहा छात्र आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकता है | जो विद्यार्थी घर बैठे दूरस्थ शिक्षा पद्दति द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं वेे विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ,स्नातक ,पी जी डिप्लोमा ,डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं | उन्होंने बताया कि कामकाजी एवं घरेलूू महिलाएं , रोजगार –स्वरोजगार प्राप्त महिलाएं एवं पुरुष , कालेज जाने में असमर्थ युवक-युवतियां, विभिन्न पदोन्नति इछुक सभी दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से घर बैठे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं|

READ MORE: उदयपुर का ये विश्वविद्यालय 18 साल से तरस रहा था प्रशासनिक भवन को, आखिर मिला भवन



उन्होंने बताया कि ऐसे कई विद्यार्थी हैा जो किसी कारणवश अपनी पढाई छोड़ चुके एवं आगे की पढाई करने के इछुक हैं परन्तु समयभाव के कारण उन्‍होंने पढाई छोड़ दी है तथा ऐसे विद्यार्थी जो नौकरी कर रहे हैं एवं नियमित कॉलेज/वि. जाने में असमर्थ हैं उन विद्यार्थियों के लिए दूरस्थ शिक्षा पद्धति द्वारा शिक्षा ग्रहण करना एक अच्छा माध्यम है | विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.vmou.ac.in पर क्लिक करके घर बैठे ऑनलाइन प्रवेश एवं अपने नजदीकी ईमित्र पर जाकर प्रवेश ले सकता है |


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग