16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने में खेरवाड़ा विस आगे

अब तक पूरे जिले में सात हजार नाम जुड़े, नवंबर तक चलेगा अभियान  

2 min read
Google source verification
voter list

voter list

मुकेश हिंगड़

उदयपुर. पहली जनवरी, 2022 को आधार तिथि मानकर मतदाताओं के नाम जोडऩे के लिए शुरू किए अभियान के तहत उदयपुर जिले की आठ विधानसभाओं में 7448 मतदाताओं ने नाम जुड़ाने के लिए आवेदन किया है। वैसे यह प्रक्रिया अभी जारी है। नाम जुड़वाने के आवेदन अधिकतर नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने को लेकर ऑनलाइन व्यवस्था का भी युवा फायदा उठा रहे हैं।
निर्वाचन विभाग की ओर से नाम जुड़वाने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन भी किया गया। अभी 13 नवंबर को शिविर लगा और अब 20 नवंबर को दूसरा शिविर लगेगा। इन शिविरों में बीएलओ नाम जोडऩे, हटाने से लेकर संशोधन का काम करते है। अभी शुरू हुई इस प्रक्रिया में नए नाम जुड़वाने को लेकर सबसे ज्यादा आवेदन खेरवाड़ा विस में तो कम नाम उदयपुर शहर में आए है। वैसे ये आंकड़ा हर घंटे बदल जाता है क्योंकि कई आवेदन नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी आते हैं।

अभियान 30 तक चलेगा

निर्वाचन विभाग की ओर से 1 नवम्बर, 2021 से 30 नवम्बर की अवधि में मतदाता सूचियों में नाम जोडऩे, हटाने तथा संशोधन के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2022 चलाया जा रहा है। एडीएम (प्रशासन) ओपी बुनकर ने बताया कि कोई भी युवा, जो 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं या पूर्व में पंजीकरण से वंचित रहे मतदाता अपने घर के समीप मतदान केन्द्र पर 30 नवंबर तक पंजीकरण करवा सकेंगे।

घर बैठे-बैठे वोटर हेल्पलाइन एप पर भी भर सकेंगे आवेदन
मतदाता सूची में नाम जोडऩे, संशोधन करने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करके घर से ही ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा मतदाता एनवीएसपी पोर्टल की सुविधा का लाभ भी ले सकते हैं। मतदाताओं को अपना तथा परिवार के अन्य सदस्यों के नाम मतदाता सूची में देखने की सुविधा भी उपलब्ध है। नए नाम जोडऩे या हटाने और संशोधन से पहले मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं, इसे देखना होगा। इसके लिए घर बैठे आप अपना नाम निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं। कोई भी मतदाता विभाग की वेबसाइट पर जाकर दाईं ओर दिए गए सर्च नेम इन इलेक्टोरल रोल लिंक को क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


इतने आए नाम जुड़ाने के आवेदन

विधानसभा क्षेत्र... आवेदन आए
गोगुंदा... 1019
झाड़ोल... 338
खेरवाड़ा... 2389
उदयपुर ग्रामीण... 780
उदयपुर शहर... 277
मावली... 1108
वल्लभनगर... 358
सलूंबर... 1179
कुल... 7448

(आंकड़े 15 नवंबर तक के)