30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Udaipur Lok Sabha Election Results 2024 Live Updates: जीते भाजपा के मन्नालाल रावत, यहां देखें चुनाव परिणाम की लेटेस्ट अपडेट

Udaipur Lok Sabha Election Results 2024 Live Updates: जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप आर्ट्स कॉलेज की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। डाक मतपत्र से गणना के बाद करीब 8.30 बजे से ईवीएम से मतगणना शुरू हुई।

2 min read
Google source verification

Udaipur Lok Sabha Election Results 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के आर्टस् कॉलेज परिसर में हुई। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई। उदयपुर में मन्नालाल रावत ने 2 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की।

मतगणना से पहले प्रशासन की ओर से तमाम व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। सुबह 8 बजे शुरुआत होते ही सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की। इसके बाद ईवीएम से मतगणना शुरू होगी। राउंड वाइज मतगणना पूर्ण होने पर रुझान चुनाव आयोग के अधिकृत पोर्टल इनकोर पर ऑनलाइन अपडेट हुए। साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए माइक पर घोषित भी किए गए।


जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप आर्ट्स कॉलेज की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई। डाक मतपत्र से गणना के बाद करीब 8.30 बजे से ईवीएम से मतगणना शुरू हुई। मतगणना में नियुक्त किए गए कार्मिक सुबह 6.30 बजे मतगणना स्थल पर पहुंच गए। मतगणना में लगे कार्मिकों का तृतीय एवं अंतिम रेंडमाइजेशन सुबह 5 बजे होने पर ही गणना के लिए टेबल आवंटित हुई। गणना के दौरान गणन पर्यवेक्षक गणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ ही प्रत्याशियों के चुनाव अभिकर्ता व गणन अभिकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: क्या रविंद्र सिंह भाटी बाड़मेर-जैसलमेर सीट से चुनाव हार रहे हैं?

मेवाड़-वागड़ की चार सीटों का जानें गणित

लोकसभा सीट - पंजीकृत वोटर - मतदान किया - प्रतिशत

उदयपुर - 2230971 - 1487268 - 66.66

बांसवाड़ा - 2200438 - 1625731 - 73.88

चित्तौडग़ढ़ - 2170167 - 1488898 - 68.61

राजसमंद - 2060942 - 1203299 - 58.39

उदयपुर सीट: जानें स्थिति

  • 26 अप्रेल को हुआ था मतदान
  • 08 प्रत्याशी रहे चुनाव मैदान में
  • 14 टेबल हर विधानसभा क्षेत्र के लिए
  • 24 टेबल डाक मत पत्रों के लिए

किस विधानसभा के कितने राउंड

  • 17 राउण्ड में होगी उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र की गणना
  • 20 राउण्ड में स्पष्ट होगी उदयपुर ग्रामीण व आसपुर क्षेत्र की स्थिति
  • 23 राउण्ड में होगी खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना
  • 22 राउण्ड होंगे धरियावाद व सलूम्बर की गणना के लिए
  • 21 राउण्ड बाद आएंगे गोगुन्दा व झाड़ोल क्षेत्र के अंतिम परिणाम

उदयपुर सीट: ये आठ प्रत्याशी मैदान में

  • भारतीय जनता पार्टी के मन्नालाल रावत
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ताराचंद मीणा
  • बहुजन समाज पार्टी के दलपतराम गरासिया
  • भारत आदिवासी पार्टी के प्रकाशचंद्र
  • इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के राजेंद्रकुमार
  • निर्दलीय कानजी डामोर
  • निर्दलीय प्रत्याशी प्रभुलाल
  • निर्दलीय डॉ. सविता कुमारी अहारी

यह भी पढ़ें : विदेशों में राजस्थान के इस जिले के CA की डिमांड ज्यादा, वर्क फ्रॉम होम से कमा रहे 8-10 लाख रुपए सालाना

इनकोर पोर्टल पर मिलेगा अपडेट

मतगणना के परिणामों की सूचना आमजन तक पहुंचाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यापक व्यवस्थाएं की गई है। इसके तहत राउण्ड वार मतगणना परिणामों की घोषणा माइक से की जाएगी। इसके अलावा इनकोर पोर्टल पर भी राउण्ड वार घोषित रूझानों को ऑनलाइन अपडेट किया जाएगा।

संबंधित खबरें

यह रहेगी प्रवेश व्यवस्था

  • गेट नंबर 01: आब्जर्वर, जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रभारी अधिकारी, गणना सुपरवाइजर, सहायक एवं अन्य व्यवस्थाओं के कार्मिकों का प्रवेश।
  • गेट नम्बर 02 : गोगुन्दा, उदयपुर, आसपुर, झाड़ोल व उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता प्रवेश करेंगे।
  • गेट नम्बर 03 : विधानसभा क्षेत्र धरियावाद, खेरवाड़ा व सलूम्बर के प्रत्याशी एवं अभिकर्ताओं के प्रवेश की व्यवस्था की गई है।

सुरक्षा चाक चौबंद

कार्मिक, प्रत्याशी, अभिकर्ता की मैटल डिटेक्टर से जांच होगी। कोई भी व्यक्ति नशे का सामान, ज्वलनशील पदार्थ, मोबाइल, टेपरिकार्डर, रेडियो, ट्रांजिस्टर आदि नहीं ला सकेंगे। जिन अधिकारियों को मो