
Udaipur Lok Sabha Election Results 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के आर्टस् कॉलेज परिसर में हुई। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई। उदयपुर में मन्नालाल रावत ने 2 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की।
मतगणना से पहले प्रशासन की ओर से तमाम व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। सुबह 8 बजे शुरुआत होते ही सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की। इसके बाद ईवीएम से मतगणना शुरू होगी। राउंड वाइज मतगणना पूर्ण होने पर रुझान चुनाव आयोग के अधिकृत पोर्टल इनकोर पर ऑनलाइन अपडेट हुए। साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए माइक पर घोषित भी किए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप आर्ट्स कॉलेज की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई। डाक मतपत्र से गणना के बाद करीब 8.30 बजे से ईवीएम से मतगणना शुरू हुई। मतगणना में नियुक्त किए गए कार्मिक सुबह 6.30 बजे मतगणना स्थल पर पहुंच गए। मतगणना में लगे कार्मिकों का तृतीय एवं अंतिम रेंडमाइजेशन सुबह 5 बजे होने पर ही गणना के लिए टेबल आवंटित हुई। गणना के दौरान गणन पर्यवेक्षक गणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ ही प्रत्याशियों के चुनाव अभिकर्ता व गणन अभिकर्ता मौजूद रहे।
लोकसभा सीट - पंजीकृत वोटर - मतदान किया - प्रतिशत
उदयपुर - 2230971 - 1487268 - 66.66
बांसवाड़ा - 2200438 - 1625731 - 73.88
चित्तौडग़ढ़ - 2170167 - 1488898 - 68.61
राजसमंद - 2060942 - 1203299 - 58.39
मतगणना के परिणामों की सूचना आमजन तक पहुंचाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यापक व्यवस्थाएं की गई है। इसके तहत राउण्ड वार मतगणना परिणामों की घोषणा माइक से की जाएगी। इसके अलावा इनकोर पोर्टल पर भी राउण्ड वार घोषित रूझानों को ऑनलाइन अपडेट किया जाएगा।
कार्मिक, प्रत्याशी, अभिकर्ता की मैटल डिटेक्टर से जांच होगी। कोई भी व्यक्ति नशे का सामान, ज्वलनशील पदार्थ, मोबाइल, टेपरिकार्डर, रेडियो, ट्रांजिस्टर आदि नहीं ला सकेंगे। जिन अधिकारियों को मो
Updated on:
04 Jun 2024 02:48 pm
Published on:
04 Jun 2024 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
