20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

Water Tank Falling News : भटेवर में चंद मिनटों में धराशायी हो गई सालों पूर्व बनाई गई पानी की टंकी

जलदाय विभाग के कर्मचारी व पुलिस रही तैनात

Google source verification

उदयपुर जिले के वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत भटेवर के आबादी एरिया में बीचो-बीच बनी पानी की टंकी चंद मिनटों में जमीन पर धराशाई हो गई। दरअसल जलदाय विभाग द्वारा गांव में पेयजल सप्लाई के लिए सालों पूर्व बनाई गई पानी की टंकी की अवस्था जर्जर होने के बाद विभाग द्वारा उसको नीचे गिरा दिया गया। इस दौरान जलदाय विभाग के वल्लभनगर कनिष्ठ अभियंता परमेश्वर तेली, भींडर कनिष्ठ अभियंता इम्तियाज हुसैन, रामचंद्र रावत, फिटर कर्मचारी भूरालाल मेनारिया, सप्लाई कर्ता भगवान लाल रावत, भटेवर चौकी प्रभारी एएसआई कृष्ण गोपाल सिंह, कुलदीप गुर्जर, रणवीर सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में पानी की टंकी को नीचे गिराया गया।
इससे पहले पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर टंकी के आसपास आबादी एरिया को खाली करवाया गया। वही पुलिस द्वारा मुख्य रास्ते पर नाकाबंदी लगाकर वाहनों एवं ग्रामीणों की आवाजाही बंद कर दी गई। इसके बाद जलदाय विभाग के अधीन काम करने वाले ठेकेदार द्वारा टंकी के नीचे पोल के पास ब्लास्ट करके गिराया गया। इस दौरान जणवा समाज के नोहरे के पास एक बाड़े की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। जलदाय विभाग के कर्मचारियों एवं ठेकेदार की सूझबूझ से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। पानी की टंकी के नीचे गिरते ही धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
1985 में बनाई थी टंकी
ग्रामीणों ने बताया की सन 1985 में गांव में पेयजल सप्लाई करने के लिए विभाग द्वारा टंकी का निर्माण करवाया। आबादी एरिया में सालों पूर्व बनी टंकी जर्जर होने के कारण विभाग द्वारा गिराया गया। विभाग के कर्मचारियों ने बताया की नई टंकी बनाने का प्रपोजल बनाकर आगे भेज दिया है। गांव में पेयजल सप्लाई के लिए कुएं एवं बोरवेल से डायरेक्ट व्यवस्था की गई है। पानी की टंकी की जर्जर अवस्था को देखकर राजस्थान पत्रिका ने भी कई बार समाचार प्रकाशित करके विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करवाया था।