
फाइल फोटो
Weather forecast : उदयपुर। गर्मी का प्रकोप झेल रहे प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम में बदलाव होगा। पश्चिमी विक्षोभ बुधवार से सक्रिय होगा जिसके असर से राज्य के कई जिलों में आंधी, बारिश होगी। इससे तापमान में भी गिरावट आएगी। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 26 अप्रेल को दर्जनभर स्थानों पर हल्की बारिश और आंधी चलने की संभावना है। वहीं 27 अप्रेल को राजस्थान के 90 प्रतिशत इलाके में आंधी और बारिश का जोर रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर 28 व 29 अप्रेल को बताया जा रहा है।
लेकसिटी का मौसम मंगलवार को शुष्क रहा। दिन भर तेज धूप खिली रही। शाम को हल्के बादल छाए रहे। तापमान की बात करें तो मंगलवार का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री से. रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री से. दर्ज किया गया। इसमें 3.9 डिग्री की बढ़त हुई।
यहां- यहां दिखेगा असर
26 अप्रेल : उदयपुर समेत बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही आदि जगहों पर मेगघर्जन, वज्रपात और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
27 अप्रेल : उदयपुर समेत अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद आदि जिलों में मेगघर्जन, वज्रपात और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
28 अप्रेल : अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धोलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, जोधपुर, जैसलमेंर, बाड़मेर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में मेगघर्जन, वज्रपात और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। कहीं-कहीं प्रचंड तूफान की स्थिति भी रहेगी।
Published on:
25 Apr 2023 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
