
लेकसिटी में गर्मी ने किए हाल बेहाल, स्कार्फ, कैप व छाते में नजर आ रहे लोग
धीरेन्द्र जोशी/उदयपुर. चुनावी सरगर्मियां के बीच गर्मी ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। गत दिनों अंधड़, बारिश व ओलावृष्टि से 10 डिग्री तक लुढक़ा पारा फिर चढऩे लगा है। चिलचिलाती धूप में बाहर निकलने वाले मुंह पर स्कार्फ, सिर पर कैप व छाता लेकर निकलने लगे हैं। सूरज के रौद्र रूप से गर्मी ने बेहाल करना शुरू कर दिया है। शहर में बुधवार सुबह से गर्मी ने परेशान करना शुरू कर दिया। 11 बजे से ही सडक़ों से गर्म लपटें उठनी शुरू हो जाती है, वहीं आसमान से चिलचिलाती धूप कहर बरपा रही है। गुरुवार को शहर का डबोक मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 412 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार को अधिकतम तापमान बुधवार के समाज की रहा लेकिन न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की कमी दर्ज की गई।
शहर में 45 के करीब पारा
शहर के विभिन्न चौराहों पर लगे तापमापी पर अलग-अलग आंकड़ा दिखाते रहे। तापमापी कहीं 44 तो कहीं 44.8 डिग्री दर्शा रहा था। जानकारों के अनुसार वाहनों
के गर्म धुएं और सडक़ों से उठती गर्म लपटों से चौराहों पर लगे तापमापी अधिक एवं अलग-अलग तापमान दर्शाते हैं।
ऐसे चढ़ा पारा
तारीख अधिकतम न्यूनतम
17-4 26.9 20.4
18-4 32.4 19.2
19-4 32.4 19.2
20-4 34.6 19.4
21-4 34.6 19.6
22-4 37.2 22.6
23-4 40.6 24.4
24-4 41.2 25.6
Published on:
25 Apr 2019 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
