उदयपुर से हाल ही में शुरू हुई अहमदाबाद रेल लाइन को महज 13 दिन बाद ही उड़ाने की साजिश रची गई। धमाके के साथ ट्रैक को नुकसान पहुंचाया गया। इस घटना को लेकर रविवार को देश भर में चर्चा बनी रही, कारण यह कि जहां एक और गुजरात चुनाव नजदीक है, वहीं महज 13 दिन पहले ही गुजरात के असारवा स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झंडी दिखाकर ट्रेन की शुरुआत की थी। इस घटना की गंभीरता को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी गंभीर बयान दिया है। उन्होंने इस घटना को लेकर आरोपियों का पता लगाने और सख्त से सख्त सजा दिलाने की बात कही है। आप ही सुनिए क्या कहते हैं रेल मंत्री।