3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह कैसा काम….14 करोड़ की पार्किंग की छत कमजोर, टपक रहा पानी, निगम नहीं बना पा रहा पार्क

नगर निगम कार्यालय के सामने बनी पार्किंग का मामला, अधिकारी जानते हैं हकीकत, फिर भी हाईकोर्ट को कर रहे गुमराह, अभी बंद पड़ी है पार्किंग, 24 घंटे मोटर चला खाली करना पड़ रहा पानी

2 min read
Google source verification

क्षतिग्रस्त पार्किंग की छत 

उदयपुर. नगर निगम कार्यालय के सामने नेहरू बाल उद्यान में मास्टर प्लान के विपरीत बनी 14 करोड़ की पार्किंग पर निगम अब तक पार्क नहीं बना पाया। हकीकत में अधिकारी जानते हैं कि मौके पर छत कमजोर है। इसके बावजूद भी वे बार-बार हाइकोर्ट को गुमराह कर समय मांग रहे हैं। घटिया निर्माण के चलते मौके पर कमजोर छत के अलावा बेसमेंट में लगातार दीवार में सीलन आ रही है। यहां पर पानी निकालने के लिए 24 घंटे मोटर चलानी पड़ रही है। अति आधुनिक डिजीटल पार्किंग के नाम पर वहां कुछ भी उपकरण नहीं बचे हैं।

शहर में पार्किंग के स्थान की कमी के चलते 2013 में इस महत्वकांक्षी योजना का काम शुरू किया था। इसमें निगम अधिकारियों ने शपथ पत्र दिया था कि वे बेसमेंट में पार्किंग के बाद वापस छत पर पार्क का निर्माण करेंगे, लेकिन वह पार्क आज तक नहीं बना पाए। इस संबंध में हाइकोर्ट में सिविल इंजीनियर विकास भेरविया ने राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी बनाम राज्य सरकार में पारित निर्णय के आधार पर जनहित याचिका पेश कर रखी है। याचिका में नगर निगम की ओर से पेश तथ्यों, मास्टर प्लान एवं राजस्थान पत्रिका के गुलाब कोठारी बनाम राज्य सरकार में पारित निर्णय के विपरीत कार्य करना बताया है। इस पर निगम अधिकारियों ने जवाब देते हुए कहा था कि वे शीघ्र ही यहां पार्क का निर्माण करवाएंगे, लेकिन हकीकत में छत कमजोर होने से वे इसकी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। बल्कि लगातार हाइकोर्ट को गुमराह कर रहे हैं।

अभी बंद पड़ी है पार्किंग

निगम ने इस पार्किंग का ठेका सरकार स्तर पर रिडकोर कंपनी को दिया था, उसने यह ठेका अहमदाबाद की कंपनी को दिया। जिसने 14 करोड़ की लागत से पार्किंग बनाई। घटिया निर्माण सामग्री के चलते यह जगह-जगह दरक गई, वहीं छत में लीकेज आ गए हैं। सभी इलेक्ट्रानिक उपकरण भी खराब हो चुके हैं। अभी भी वहां पानी के पड़वे फूट रहे हैं और दिन-रात मोटर चलाकर पानी को खाली किया जा रहा है। ये पार्किंग अभी बंद पड़ी है।

सभी स्वीकार चुके पार्क बनते ही पड़ेगा अतिरिक्त भार

हाइकोर्ट में पूर्व में निगम की ओर से जवाब दिया गया कि पार्किंग पर पार्क को विकसित करने की संभावनाओं की जानकारी ली जा रही है। इसके लिए निर्मित पार्किंग के स्ट्रक्चर डिजाइन का विस्तृत अध्ययन कराया जा रहा है। यदि पार्क विकसित किया जाता है तो उससे इसकी छत पर अतिरिक्त भार आएगा। उसे सहन करने की क्षमता है या नहीं, पार्क की डिजाइन का विस्तृत अध्ययन करवाया जा रहा है। उसमें किस प्रकार की घास और पेड़-पौधे विकसित किए जाएंगे। इनके निरीक्षण के बाद एक फर्म ने यहां पर पार्क बनाने की जिम्मेदारी ली, लेकिन वापस नहीं आई।