7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raksha Bandhan 2023 : मुहूर्त से मेल नहीं खा रही गहलोत सरकार की रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा

Raksha Bandhan 2023 : हर साल की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की स्वीकृति सीएम अशोक गहलोत ने दे दी है।

2 min read
Google source verification
patrika_news__4.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/उदयपुर। Raksha Bandhan 2023 : हर साल की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की स्वीकृति सीएम अशोक गहलोत ने दे दी है। ऐसे में रक्षाबंधन के दिन 30 अगस्त बुधवार को महिलाओं के लिए प्रदेश की सीमा में सभी रोडवेज बसों में यात्रा निशुल्क रहेगी। लेकिन, इस बार निशुल्क यात्रा का पूरा लाभ महिलाओं को मिलने की संभावना नहीं है। वजह है कि इस बार मुहूर्त से रोडवेज की मुफ्त यात्रा का समय मेल नहीं खा रहा है।

दो दिन बाद श्रावण मास पूर्णिमा पर रक्षाबंधन मनाया जाएगा। इस बार रक्षा सूत्र बांधने का ज्यादातर समय रात्रिकालीन है, जो कुल 10 घंटे 3 मिनट का रहेगा। भद्रा का साया होने के कारण दिन में रक्षा सूत्र नहीं बांधे जा सकेंगे। रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा का समय राखी से पहले वाली रात 12 बजे से राखी की रात 12 बजे तक रहता है। अमूमन रात के समय में महिलाएं यात्रा करने से बचती है। ऐसे में महिलाओं को आने और जाने, दोनों तरफ से योजना का लाभ मिलना मुश्किल है। राखी बांधने के मुहूर्त से 3 घंटे बाद ही निशुल्क सुविधा का समय खत्म हो जाएगा। इस बात को लेकर रोडवेज कर्मचारियों के साथ ही सुविधा का लाभ लेने वाली महिलाओं में भी चर्चा है।

यह भी पढ़ें : सावन में सोने के आभूषणों से लालेश्वर महादेव का किया विशेष शृंगार

दस घंटे तीन मिनट रहेगा रक्षा सूत्र बांधने का समय: नक्षत्र ज्योतिष शोध संस्थान के पंडित डॉ. भगवतीशंकर व्यास ने बताया कि 30 अगस्त बुधवार को चतुर्दशी सुबह 10.58 तक रहेगी, इसके बाद पूर्णिमा शुरू होगी। मृत्युलोक की भद्रा रहने के कारण दिन में रक्षा सूत्र नहीं बांधे जा सकेंगे। रात 9.02 बजे भद्रा समाप्त होने के बाद राखी बांधी जा सकेगी। पूर्णिमा 31 अगस्त गुरुवार सुबह 7.05 बजे तक रहेगी। ऐसे में बुधवार रात को राखी बांधने से वंचित रहने पर सुबह भी राखी बांधी जा सकेगी।

रक्षाबंधन और श्रावणी उपाकर्म का समय
● बुधवार रात 9.02 बजे के बाद और गुरुवार को सुबह 6 से 7.05 बजे तक राखी बांधने का मुहूर्त है। इसके बाद भी शुभ होरा काल में राखी बांध सकते हैं।
● शास्त्र परंपरानुसार श्रावणी उपाकर्म गुरुवार सुबह 6 से आरंभ कर सकते हैं। श्रावणी नित्यनैमितिक कर्म के बाद भद्रा रहित समय में करना श्रेष्ठ माना गया है।

यह भी पढ़ें : चंबल रिवर फ्रंट में अभी और हो सकता है इंतजार, अटक सकता है उद्घाटन... जानिए क्या है वजह

इनका कहना...सरकार की मंजूरी के अनुसार हर साल राखी पर महिलाओं के लिए बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा रहती है। सुविधा 24 घंटे के लिए होती है, जो राखी से पहले की रात 12 बजे से राखी के दिन रात 12 बजे तक मिलती है। हालांकि अभी मुख्यालय से ऑर्डर नहीं निकला है। सोमवार को आदेश मिलने पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।- हेमंत शर्मा, मुख्य प्रबंधक, उदयपुर आगार


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग