17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैं जब भी राजस्थान आता हूं राणा की शक्ति, मीरा की भक्ति, पन्नाधाय की युक्ति और भामाशाह की संपत्ति याद आती है: सिंह

- जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय का 16त समारोह्रवां दीक्षां - 32 पीएचडी की उपाधियां और 14 स्वर्ण पदक, 14 में से 12 स्वर्ण पदक बेटियों के नाम- महाराणा प्रताप की चेतक आरूढ़ प्रतिमा, क्रिकेट स्टेडियम, पवेलियन का लोकार्पण

3 min read
Google source verification
मैं जब भी राजस्थान आता हूं राणा की शक्ति, मीरा की भक्ति, पन्नाधाय की युक्ति और भामाशाह की संपत्ति याद आती है: सिंह

मैं जब भी राजस्थान आता हूं राणा की शक्ति, मीरा की भक्ति, पन्नाधाय की युक्ति और भामाशाह की संपत्ति याद आती है: सिंह

केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वे जब भी राजस्थान आते हैं, तो उन्हें राणा की शक्ति, मीरा की भक्ति, पन्नाधाय की युक्ति और भामाशाह की संपत्ति स्वाभाविक रूप से ध्यान में आती है। सिंह शनिवार को जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय उदयपुर के 16वें दीक्षांत समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 32 पीएचडी की उपाधियां और 14 स्वर्ण पदक से विद्यार्थियों को नवाजा।

---------------

दो करोड़ के पवेलियन, क्रिकेट स्टेडियम व प्रताप प्रतिमा का लोकार्पण:रक्षा मंत्री सिंह विशेष विमान से डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां कुलपति एसएस सारंगदेवोत ने उनका स्वागत किया। बाद में विश्वविद्यालय परिसर में लगी संस्थापक पंडित जनार्दनराय नागर की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। दो करोड़ की लागत से तैयार पवेलियन, क्रिकेट स्टेडियम महाराणा प्रताप की चेतक आरूढ़ प्रतिमा का लोकार्पण कर नमन किया।

-----

विद्यापीठ, शिक्षा संस्कृति केन्द्र

सिंह ने कहा कि एक शैक्षणिक संस्थान में प्रतिमा की स्थापना करना आगामी पीढ़ी को शिक्षा के साथ ही राष्ट्र और समाज की भौतिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर रही है, बल्कि उनके ह्रदय में देश प्रेम और राष्ट्रीय भावना का भी संचार करने के लिए शिक्षण संस्थान कोशिश कर रही है।

------

एक लाख रुपए से किया सम्मानित:कर्नाटक भाजपा उपाध्यक्ष डॉ. तेजस्विनी अनंत कुमार को जनार्दनराय नागर संस्कृति रत्न सम्मान से नवाजा गया, इसके तहत उन्हें रजत पत्र, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व एक लाख रूपये नकद राशि दी गई।

------

आयोजन में ये रहे मौजूद

कुलाधिपति प्रो बलवंतराय जानी,विद्यापीठ के कुलपति प्रो एसएस सारंगदेवोत, सांसद अर्जुनलाल मीणा, विवि अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. डी.पी.सिंह, शिक्षाविद् अनिल सिंह, दीनदयाल उपाध्याय विवि गोरखपुर युपी के कुलपति प्रो. राजेश सिंह, श्रीगोविन्द गुरू विवि गोधरा के कुलपति प्रो. प्रताप सिंह चौहान, कुल प्रमुख बीएल गुर्जर, रजिस्ट्रार हेमशंकर दाधीच ने भी विचार व्यक्त किए।डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेवल टूरिज्म का उद्घाटन

डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेवल टूरिज्म का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डॉ लक्ष्यराजसिंह मेवाड ने विवि परिसर में डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेवल टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट का उद्घाटन किया।

------

भारत जब बोलता है तो दुनिया सुनती है: राजनाथ सिंह
केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज दुनिया के लोग भारत में अपने सपने देख रहे हैं। भारत के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहे हैं। आज यदि भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता है तो पूरी दुनिया कान खोलकर सुनती है। केन्द्रीय रक्षा मंत्री सिंह शनिवार को जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के 16वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सिंह ने कहा कि देश लगातार आगे बढ रहा है। हम 2027 तक विश्व की टॉप थ्री इकॉनोमी में शामिल हो जाएंगे।

------

शिक्षा से हृदय परिवर्तन जरूरी

सिंह ने दार्शनिक अरस्तू की बात रखते हुए कहा कि भले ही हम मस्तिष्क को कितनी भी शिक्षा क्यों ना दे दे लेकिन यदि हृदय परिवर्तन नहीं करते हैं, तो उस शिक्षा का कोई महत्व नहीं होता है। हम बच्चों को कितना भी बड़ा आदमी क्यों ना बना दें पर जब तक हम उनके मन में राष्ट्र, समाज, संस्कृति और अपनी महान विभूतियों के संस्कार नहीं देते तब तक व्यक्तित्व का समग्र विकास संभव नहीं हो सकता। अंतरराष्ट्रीय जगत में यदि हम भारत का मस्तिष्क ऊंचा करना चाहते हैं तो यह तब तक संभव नहीं है जब तक हर व्यक्ति की पर्सनालिटी का कंप्रिहेंसिव डेवलपमेंट ना हो। सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो योजनाएं प्रारंभ की गई हैं, उन्हें विश्वविद्यालय ने अपनाया है, इसके लिए मैं विश्वविद्यालय को बधाई देता हूं।

------

उपाधियों से नवाजा

रक्षामंत्री सिंह ने शनिवार को समारोह में 32 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधी व 14 को स्वर्ण पदक से नवाजा। सिंह के हाथों डिग्री प्राप्त कर उपाधिधारक बेहद प्रसन्न नजर आए। आयोजन के दौरान डॉ. तेजस्विनी अनंत कुमार को पं.जनार्दन राय नागर संस्कृति रत्न सम्मान से नवाजा गया।