प्रमोद सोनी/उदयपुर. दुर्गा नर्सरी स्थित एक शो रूम में लगे एसी में गुरुवार को सांप घुसने से हडक़ंप मच गया। शोरूम के कर्मचारी ने वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर के अध्यक्ष चमन सिंह चौहान को सूचना दी। रेस्क्यू सेंटर के हिम्मत सिंह, लक्ष्मीलाल, जगदीश गमेती मौके पर पहुंचे व रेड स्नेक को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा। चमनसिंह ने बताया कि गुरुवार को जगह-जगह से सूचना पर 12 सांप रेस्क्यू कर जंगल में छोड़े गए। उन्होंने आमजन से अपील की कि कहीं भी वन्यजीव नजर आने पर मोबाइल नंबर 9828058158 व 7737470311 पर सूचना दें।