
wild_boar_case
वन विभाग ने जंगली सूअर के दांत बेचने वाले तीन आरोपियों को शुक्रवार को पकड़ा। उदयपुर में चले तीन घंटे ऑपरेशन में दिल्ली वन्यजीव अपराध कन्ट्रोल के एक इंस्पेक्टर यहां ग्राहक बनकर आरोपियों के पास गए। जैसे ही दांत के साथ वे बिछाएं जाल में फंसे की उदयपुर की टीम ने उनको धरदबोच लिया।
वन विभाग को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि उदयपुर में सूअर के दांत बेचने का कोई सौदा होना है। इस पर दिल्ली के इंसपेक्टर देवेन्द्र सिंह राठौड़ दिल्ली से आए और वे ग्राहक बनकर दूधतलाई पहुंचे। इससे पहले वन विभाग के सहायक वन संरक्षक ओपी सुथार के नेतृत्व में क्षेत्रीय वन अधिकारी दिलीप गुर्जर ने रैकी कर पूरा जाल बिछा दिया था। राठौड़ ग्राहक के रूप में तीनों आरोपियों के बीच गए और बातचीत करने लगे और जैसे ही जंगली सूअर के दांत को सामने किया कि वन विभाग की टीम ने उनको घेर लिया। बाद में तीनों आरोपियों को पकड़ा और उनसे जंगली सूअर के लेफ्ट व राइट दांत को जब्त किया।
आरओ गुर्जर ने बताया कि आरोपी गुजरात के हिम्मतनगर निवासी मनोज कुमार पुत्र खातू भाई, धोलीबावड़ी निवासी राजेश कुमार पुत्र प्रहलाद अहीर व बारां जिले के चोमू का बाड़ा निवासी कपिल पुत्र रमेश सोनी को गिरफ्तार कर उनका मेडिकल कराया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि इन आरोपियों ने किसी से खरीदने की बात कही और पूरी पूछताछ की जा रही है। वन्यजीव अधिनियम के अनुसार जंगली Suar का मांस, दांत या हड्डी रखना भी अपराध है।
Updated on:
07 May 2022 12:04 pm
Published on:
07 May 2022 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
