script28 राज्यों के 450 जिलों और गांवों में 30 हजार किलोमीटर करेंगे यात्रा | Will travel 30 thousand kilometers in 450 districts and villages of 28 | Patrika News
उदयपुर

28 राज्यों के 450 जिलों और गांवों में 30 हजार किलोमीटर करेंगे यात्रा

28 राज्यों के 450 जिलों और गांवों में 30 हजार किलोमीटर करेंगे यात्रा
जन जाग्रति फैला रहे हैं साइकिल यात्री

उदयपुरDec 03, 2019 / 10:26 pm

प्रमोद कुमार सोनी

28 राज्यों के 450 जिलों और गांवों में 30 हजार किलोमीटर करेंगे यात्रा

28 राज्यों के 450 जिलों और गांवों में 30 हजार किलोमीटर करेंगे यात्रा

उदयपुर. महिलाओं को स्वावलम्बन बनाने व उनमें सुरक्षा की भावना जागृत करने की दृष्टि से यूथ अगेंस्ट रेप नामक संस्था के कार्यकर्ता साइकिल यात्रा कर सभी को जागरूक कर रहे हैं।
महिलाओं व बालिका के साथ बढ़ते अपराध व अपराधियों को सख्त सजा दिलवाने के उद्देश्य से यह मुहिम चलाई गई है। दिल्ली के जंतर मंतर से रवाना होकर 28 राज्यों के 450 जिलों और गांवों के सरकारी स्कूलों और कॉलेज में गुड टच बेड टंच के प्रति जागरूक करते हुए ये यात्री पूरे देश में तीस हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर पुन: दिल्ली पहुंचेंगे।
साइकिल यात्री ने बताया कि वे दिल्ली के जंतर मंतर से 17 अक्टूबर को रवाना हुए। टीम के अध्यक्ष पीयूष मोंगा, साथी योगेश रावल और रणछोड़ देवासी राजस्थान की यात्रा पूरी कर मंगलवार को उदयपुर पहुंचे। दो दिन उदयपुर में सरकारी स्कूलों में स्कूली छात्र- छात्राओं को उन्होंने जागरूकता संदेश दिया। शुक्रवार को ये साइकिल यात्री गुजरात की ओर प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि इस मुहिम से वे यह भी साबित करेंगे कि हमारे देश की युवा पीढ़ी संकल्प ले तो वह समाज में बड़े से बड़ा बदलाव भी ला सकते हंै। इस दौरान तीस हजार किलोमीटर से अधिक का सफ र तय कर विश्व रिकार्ड बनाएंगे। टीम की ओर से रास्ते में पौधरोपण भी किया जाएगा। इनकी यात्रा करीब 2 साल में पूरी होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो