
Inspire Award Scheme: अगर आप विद्यार्थी हैं और आपके पास कोई इनोवेटिव आइडिया है तो उसे इंस्पायर अवार्ड योजना के पोर्टल पर जाकर अपलोड कर दें। दरअसल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली ने इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के तहत बाल वैज्ञानिकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए छात्र 31 अगस्त तक अपने आइडिया ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के छात्रवृत्ति प्रभारी अधिकारी ने इस संबंध में सभी संयुक्त निदेशक व सीडीईओ को दिशा निर्देश जारी किए हैं।
विद्यार्थियों को मिलते हैं 10-10 हजार रुपए
इस योजना में विद्यार्थियों को उनके नए सृजनात्मक विचारों के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। यदि उनके आइडिया का चयन हो जाता है, तो उसका प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए 10 हजार रुपए उनके बैंक खाते में सीधे ही डीबीटी के माध्यम से दिए जाते हैं। इसलिए संस्था प्रधानों को विद्यार्थियों के बैंक खाता चालू होने तथा खाता संख्या, नाम, आईएफएससी कोड आदि की सही जानकारी चेक करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : तपती धूप में सीमेंट का ट्रक खाली कर रहा था मजदूर, आया रीट लेवल-2 का रिजल्ट तो नहीं रहा ख़ुशी का ठिकाना
छठी से 10वीं तक के स्टूडेंट्स कर सकेंगे आवेदन
इंस्पायर अवार्ड योजना 2010 में शुरू की गई थी। इस योजना में कक्षा 6 से 10वीं के स्टूडेंट्स स्कूल के जरिए अपने आइडिया अपलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 10 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रत्येक स्कूल पांच आइडिया भेज सकते हैं। इस बार इंस्पायर अवार्ड योजना में ईएमआईएएस पोर्टल पर आवेदन 1 मई से 31 अगस्त तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं। जिन स्कूलों का ईएमआईएएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं है, उन स्कूलों को इस पोर्टल पर अपने विद्यालय लॉगिन से यू डाइस नंबर डालकर पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा।
Published on:
13 Jun 2023 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
