20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कड़ाके की ठंड के लिए हो जाइए तैयार, कोहरा और मावठ का भी रहेगा असर

winter forecast उदयपुर, मेवाड़ सहित प्रदेश में नवम्बर से मार्च तक रहेगा सर्दी का प्रकोप, रबी की फसलें अच्छी रहने का अनुमान

2 min read
Google source verification
sardi.jpg

इस वर्ष अच्छी मानसूनी बरसात के बाद अब कड़ाके की ठंड के लिए भी तैयार हो जाइए। इस शीतकाल में उदयपुर, मेवाड़ सहित राजस्थान के अधिकांश जगहों पर कड़ाके की सर्दी के साथ कोहरा, धुंध तथा मावठ का अधिक असर रहेगा। मौसमविदों के अनुसार सर्दी जनजीवन को ठिठुरा कर रख देगी, लेकिन, रबी की फसलों के लिए ये वरदान साबित होगी। गौरतलब है कि अमूमन सर्दी का असर नवंबर तक देखा जाता है, लेकिन इस साल सर्दी का असर पहले ही महसूस किया जाने लगा है।

वातावरण में अत्यधिक आर्द्रता, इसलिए अक्टूबर मध्य से ही सर्दी

मौसमविद प्रो. नरपतसिंह राठौड़ के अनुसार इस वर्ष उदयपुर सहित मेवाड़-वागड़ में मानसून का प्रवेश 18 जून को हुआ, लेकिन मानसून के पहले तीन दौर खण्ड वर्षा के रूप में सक्रिय हुए। चौथे से दसवें दौर तक इस बार मानसून पूर्ण रूप से सक्रिय रहा । कई वर्षाें बाद अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मानसून मेवाड़ में सक्रिय रहा। देर तक बरसात होने से यहां के वातावरण एवं मिट्टी में अत्यधिक आर्द्रता के कारण मध्य अक्टूबर से सर्दी का असर देखने को मिला। इसी कारण 16 अक्टूबर रविवार को सबसे कम तापमान 15.5 डिग्री से. दर्ज किया गया।

रबी की फसलें अच्छी होने का अनुमान

प्रो. राठौड़ के अनुसार इस वर्ष यदि जेट स्ट्रीम कश्मीर के दक्षिण में पंजाब के मैदान तक खिसकती है तो नवम्बर से मार्च तक कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। इससे दिसम्बर से फरवरी तक कोहरे और धुंध का कई बार प्रकोप रहेगा, जिससे जन जीवन पर विपरीत असर होगा। वहीं, कोहरे, धुंध तथा मावठ का असर रहने से रबी की फसलें जैसे गेहूं, जौ, सरसों, चना, मटर तथा फलों की फसलें अच्छी होने का अनुमान है।

15 डिग्री तक आ पहुंचा रात का पारा

इधर, तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान में अब तक सबसे अधिक गिरावट आई है। अक्टूबर की शुरुआत में जहां न्यूनतम तापमान 24-25 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा था, वहीं बीच-बीच में हुई बरसात के कारण तापमान में गिरावट आई है। पिछले 10 दिनों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे ही रहा है। मौसम केंद्र डबोक के अनुसार सोमवार का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री से. व न्यूनतम 15.8 डिग्री से. दर्ज किया गया। इससे रात में और अलसुबह सर्दी का असर दिखने लगा है।

पिछले कुछ दिनों का तापमान -तारीख - अधिकतम - न्यूनतम

17 अक्टूबर - 30.6 - 15.816 अक्टूबर - 31.6 - 15.5

15 अक्टूबर - 32.6 - 16.414 अक्टूबर - 32.0 - 16.8

13 अक्टूबर - 32.4 - 16.612 अक्टूबर - 31 - 19.6

11 अक्टूबर - 32.8 - 19.810 अक्टूबर - 33.4 - 11 डिग्री