
झाड़ोल. पुलिस थाना क्षेत्र के सेलाणा ग्राम पंचायत के बाबा घाटी गाँव मे रविवार देर रात्रि महिला ने पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाबा घाटी निवासी लक्ष्मी देवी (40) पत्नी शंकर लाल डामोर ने पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण पुत्र द्वारा महिला को किसी अन्य व्यक्ति के साथ घर के सामने ही रात्रि को आपत्तिजनक स्थिति में देखने व इसकी सूचना पुत्र द्वारा अपने पिता को देना बताया जा रहा है। पुुुुलिस मामले की जांच मेें जुटी है।
जमीन हड़पने का सदमा नहीं सह पाया वृद्ध
उदयपुर . देबारी क्षेत्र के सकदर गांव में भूमि दलालों द्वारा अपनी जमीन हड़पने से सदम में आए आदिवासी बुजुर्ग ने रविवार को दम तोड़ दिया। इधर, मामले में प्रतापनगर थाना पुलिस ने बैंक से रिकॉर्ड नहीं निकलवा पाई है जिससे सभी आरोपित फरार हो गए। राजस्थान पत्रिका ने 13 मार्च के अंक में ‘दलालों ने कैंसर पीडि़त वृद्ध की हड़पी जमीन’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की। इसके बाद पुलिस ने सकदर देबारी निवासी पीडि़त गणेशलाल गमेती (75) व परिजनों से पुलिस ने बयान लिए। गौरतलब है कि आरोपितों ने वृद्ध की बैंक पास बुक लेकर पहले फर्जी तरीके से 15 लाख रुपए की कम्प्यूटराइज्ड एन्ट्री कर दी। बाद में उदयपुर शहर के एक अन्य बैंक में खाता खुलवाते हुए उसमें चेक के जरिए साढ़े तीन लाख की राशि डलवाई और उसे हाथोंहाथ अलग-अलग एटीएम व शॉपिंग के जरिए 1.60 लाख रुपए निकाल लिए। इस पूरे खेल में पीडि़त को एक पैसा भी नहीं मिला और उसकी जमीन फर्जी पावर ऑफ अटर्नी के जरिये बेच दी गई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने बयान के अलावा बैंक से सीसीटीवी फुटेज व रिकॉर्ड मांगा जो अब तक नहीं मिला।
Published on:
30 Apr 2018 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
