21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ पर खड़े थे लोग और आसमान से टपकी मौत, मच गई चीख-पुकार, आखिर क्या हुआ, जानें पूरा मामला

जावरमाइंस में सडक़ किनारे खड़े लोगों पर गिरी 11 केवी लाइन, 1 महिला की मौत, 3 घायल

2 min read
Google source verification
zawar mines

जावर माइंस. जावरमाइंस थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सडक़ पर खड़े लोगों पर हाई वॉल्टेज तार टूट कर गिर पड़ाï। इससे मौके पर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 अन्य महिला और 1 बच्चा घायल हो गया।

READ MORE: पडूना टोल नाके पर स्थायी तौर पर वसूली बंद, चित्तौडगढ़़ से रतनपुर के बीच अब ऋषभदेव पर होगा पहला टोल नाका

जानकारी के अनुसार, जावरमाइंस में स्कूल के पास 11 केवी लाइन तार टूट जाने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। बाद में यहां ग्रामीणों ने जाम लगा दिया और विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने बताया कि 10 दिन से तार में चिंगारियां निकल रही थी लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया इसलिए ये हादसा हुआ। अगर विद्युत विभाग वाले समय पर तार ठीक करा देते तो ये हादसा नहीं होता।

READ MORE: उदयपुर में हुए हादसे के बाद भी नहीं लिया सबक, यहां सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर बैठा रहे नाव में


हादसे के बाद एम्बुलेंस के आने तक करीब दो घंटे तक शव वहीं पड़ा रहा। एम्बुलेंस के आने पर घायलों को भी अस्पताल ले जाया गया। हादसे की सूचना पर सराड़ा प्रधान मोहन खराड़ी और जनप्रतिनिधि मोके पर पहुंचे। विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने विभाग की गलती नहीं मानते हुए, उल्टा कहा कि लोगों को तार के नीचे खड़े होने की क्या जरूरत थी? ऐसे में ग्रामीणों में रोष अधिक बढ़ गया। बाद मेें पुुलिस नेे ग्रामीणाेें की समझाइश की। इसकेे बाद मामला कुुुछ शांत हुुुुआ। लेे‍किन, ग्रामीणाेें नेे आगेे सेे ऐसेे हादसेे रोकने केे लिए विद्युत विभाग केे कर्मचा‍रियों को ऐसे मामलाोंं में लापरवाही ना बरतने की सलाह दी ताकि किसी अन्‍य की जान ना जाए।

ये भी पढ़ें

image