
उदयपुर . जिले के वल्लभनगर कस्बे में पीने के पानी की आपूर्ति नहीं होने पर महिलाओं ने उपखण्ड कार्यालय पर खाली मटके फोडकऱ धरना प्रदर्शन किया। बाद में उपखण्ड अधिकारी अनिल शर्मा को ज्ञापन देते हुए समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की। दरअसल, वल्लभनगर कस्बे में विगत 20 दिन से पेयजल की किल्लत होने की समस्या के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई इस पर महिलाएं मटके लेकर उपखण्ड ऑफिस पहुंची और हंगामा शुरू कर दिया। वल्लभनगर कस्बे की सैकड़ों महिलाओं ने सर पर खाली मटके लेकर वल्लभनगर कस्बे में ढोल से बिन्दोली निकाली। महिलाओं के अनुसार पूर्व में भी कई बार एसडीओ व ग्राम पंचायत को समस्या से अवगत करवाकर ज्ञापन दिया लेकिन उचित समाधान नहीं होने के महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा जिसके चलते महिलाओं ने उपखंड कार्यालय के बाहर मटके फोड़े खूब हंगामा किया।
इस पर उपखण्ड अधिकारी अनिल शर्मा ने 3 के दिन के भीतर समस्या के निराकरण का अस्वाशन दिया एवं सहायक अभियंता और कनिस्ट अभियंता को जम कर लताड़ भी सुनाई । उपसरपंच मंजु लोहार, वार्डपंच सीता प्रजापत, समाजसेवी केसरबाई पुजारी व सीता प्रजापत के नेतृत्व में महिलाओ ने ढोल लेकर कसबे एवं कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस मौके पर पूर्व उप प्रधान कमलेश पोखरना, वार्डपंच हेमेन्द्र मालवीय, मंजुला पुजारी, ममता लोहार, मंजु सुथार, गायत्री दया भी उपस्थित थे।
इधर, भटेवर कसबे में मंगलवार को अल सुबह चार बजे चामुंडा माताजी के मंदिर के पास लगा सालो पुराना लोहे का पोल जंग लगने से सड़ कर एक मकान पर जाकर गिरा। इस दौरान तेज आवाज होने से घर में रहने वाले एवं आस पास के पडोसी उठ कर तुरंत माैके पर जमा हो गए। इसी बीच सबसे पहले लोगों ने शार्ट शर्किट की आशंका के चलते एक बार कार्यालय में बात कर आपूर्ति बंद करवाई। हादसे की सूचना देने के बाद सुबह 11बजे विभाग के कर्मचारी आए और दोपहर में सीमेंट का पोल लगाया। इसके बाद विद्युत की केबलों को दुबारा व्यवस्थित किया जिससे शाम तक मोहल्ले में विद्युत आपूर्ति बंद रही।
Updated on:
31 Oct 2017 05:46 pm
Published on:
31 Oct 2017 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
