19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

टावर पर चढ़ा युवक, दो घंटे बाद समझाइश पर उतारा

अंडरपास की मांग को लेकर आक्रोश, एनएचएआइ, जिला प्रशासन की ढिलाई, फिर आंदोलन की तैयारी

Google source verification

देबारी में अंडरपास, सीयूपी, सर्विस रोड की मांग को लेकर पिछले दिनों से चल रहे आंदोलन के तहत शनिवार शाम को एक युवक टावर पर चढ़ गया। करीब दो घंटे तक ऊपर ही रहा, फिर समझाइश के बाद नीचे उतरा।

प्रतापनगर थाना पुलिस ने बताया कि महेंद्र सिंह देवड़ा नामक युवक टावर पर चढ़ गया, जिसे समझाइश के बाद उतार दिया गया। उसे हिरासत में लेने के बाद पाबंद करके छोड़ दिया गया। बताया गया कि एनएचएआइ और जिला प्रशासन की ढिलाई के कारण अभी तक अंडरपास संबंधी काम शुरू नहीं हुआ है, जिससे आहत होकर युवक टावर पर चढ़ा था। गत 13 फरवरी को धरना-प्रदर्शन के दौरान हुए हादसे में भंवरसिंह देवड़ा हादसे का शिकार होकर घायल हो गया था। उनका पुत्र महेंद्र सिंह शाम साढ़े 6 बजे देबारी हाइवे के पास स्थित टावर पर चढ़ गया। प्रतापनगर थानाधिकारी दर्शनसिंह मौके पर पहुंचे। इस दौरान उपसरपंच सीएस देवड़ा, जिंक उपसरपंच दुल्हेसिंह देवड़ा ने चितौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी से भी वार्ता की। सांसद ने एनएचएआइ प्रोजेक्ट डायरेक्टर एलएस राजपुरोहित से वार्ता की।