
उदयपुर। फतहसागर झील में चलती बोट से एक युवक ने लाइफ जैकेट खोलकर छलांग लगा दी। युवक के अचानक झील में कूदने पर साथ बैठे लोग दंग रह गए। घटना मंगलवार शाम 6.30 बजे की है। युवक की काफी तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला।
युवक के झील में कूदने की सूचना पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने बताया कि युवक के झील में कूदने की सूचना पर सिविल डिफेंस टीम को बुलाया गया। शाम 7 से रात 9 बजे तक टीम युवक की तलाश करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। रात होने से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया। अब बुधवार सुबह 6 बजे से पुन: रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि युवक की उम्र करीब 25-26 साल है। वह मुम्बई का निवासी है और अकेला ही उदयपुर आया था। पुलिस युवक की पहचान के लिए भी प्रयास कर रही है।
मोती मगरी के सामने जेटी से अन्य टूरिस्ट के साथ युवक बोट में बैठा था। उसने लाइफ जैकेट भी पहना था, लेकिन बोट झील के बीच पहुंची तो उसने लाइफ जैकेट खोला और झील में कूद गया। बोट में बैठे बाकी पर्यटक दंग रह गए।
Published on:
02 Apr 2025 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
