
जानिए उज्जैन में 457 साल पुराने भवन की एक ईंट भी हिली तो क्यों ढह जाएगा जैन मंदिर
उज्जैन. केडी गेट चौड़ीकरण में 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर को तोडऩे के नोटिस के बाद जैन समाज विरोध में उतर आया है। समाज का कहना है, मंदिर 457 वर्ष पुराना है। इसकी एक ईंट भी हिलाई तो मंदिर पूरा ढह जाएगा। समाज मंदिर बचाने को लेकर 4 जुलाई को टॉवर पर मौन प्रदर्शन करेगा।
केडी गेट चौड़ीकरण में आ रहे धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए निगम ने गत दिनों नोटिस जारी किए थे। इसमें नयापुरा में 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन समाज का मंदिर भी आ रहा। निगम के नोटिस से मंदिर का करीब 20 फीट हिस्सा आ रहा है। यहां पर करीब 15 मीटर सड$क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। मंदिर का इतना बड़ा हिस्सा तोड़े जाने से मंदिर ट्रस्ट के साथ समाजजन नाराज हैं। मंदिर ट्रस्टी देवेंद्र पाटनी का कहना है, निगम ने जिस तरह नोटिस दिया है, उससे पूरा मंदिर प्रभावित होगा। यह मंदिर 457 वर्ष प्राचीन है। मंदिर जिस तरह बना है, उसकी एक ईंट भी हटाई गई तो मंदिर ही ढह जाएगा। मंदिर के जिस हिस्से को हटाना है, वहां पर क्षेत्रपाल बाबा की मूर्ति रखी हुई है। समाजजन का कहना है कि मार्ग चौड़ीकरण में मंदिर को हटाया जाना संभव नहीं है। मंदिर को तोडऩे से पूरा प्रभावित होगा, जो उचित नहीं है। समाजजन की मांग है कि मंदिर को उसी स्थान पर बनाया रखा जाए। इस संबंध में समाज जन शुक्रवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से भी चर्चा करेंगे। समाज के अनिल गंगवाल ने बताया कि मंदिर के नोटिस को वापस नहीं लिया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए एक समिति का भी गठन किया गया।
मंदिर से जुड़े 180 घर
दिगंबर समाज के चौड़ीकरण की जद में आ रहे पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से आसपास के 180 दिगंबर जैन परिवार जुड़े हैं। समाजजनों का कहना है कि 457 वर्ष प्राचीन मंदिर से शहर ही नहीं देशभर से दिगंबर जैन समाज की आस्था जुड़ी है। यहां हर वर्ष बड़े आयोजन होते हैं।
दरवाजे व मूर्ति पर दर्ज तारीख
नयापुरा में पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर की प्राचीनता सिर्फ कहने पर ही नहीं बल्कि यहां पर भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति के स्थापना और यहां बने दरवाजों पर उस समय की तिथि दर्ज है। इसके मान से ही यह 457 साल पुराना है।
विरोध की रणनीति हुई तैयार
पाŸवनाथ दिगंबर जैन मंदिर को बचाने के लिए समाजजन ने गुुरुवार को बैठक की। इसमें मंदिर के ट्रस्टी सहित अन्य समाजजन एकत्र हुए। बैठक में मंदिर को बचाने को लेकर रणनीति बनाई गई। इसमें तय किया गया कि 4 जुलाई को टॉवर पर दोपहर 3.30 बजे बड़ा मौन प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें चातुर्मास करने आए मुनिश्री सुप्रभसागर सहित समाजजन शामिल रहेंगे।
तीन श्वेतांबर जैन मंदिर, एक दिगंबर जैन मंदिर प्रभावित
केडी गेट मार्ग चौड़ीकरण में दिगंबर जैन समाज का एक तो श्वेतांबर जैन समाज के तीन मंदिर प्रभावित हो रहे हैं। इसमें श्वेतांबर जैन समाज को एक मंदिर चौड़ीकरण की जद में आ रहा है। इसके लिए भी समाज मंत्रणा कर बचाने की कवायद में जुटा है।
मंदिर बचाने को वाट््सऐप ग्रुप बनाया
जैन मंदिर को बचाने के लिए Whatsapp नंबर 8800001532 जारी किया है। इसमें मंदिर बचाने के लिए समर्थन मांगा गया है। विश्व जैन संगठन के नाम से जारी संदेश में बताया कि नयापुरा में वर्ष 1566 में निर्मित प्राचीन जैन मंदिर को निगम अवैध अतिक्रमण बताकर नोटिस जारी किया है, जो अङ्क्षहसक व शांतिप्रिय जैन समाज पर जुल्म की पराकाष्ठा है।
'नोटिस वापस नहीं लिया तो अङ्क्षहसक समाज देशव्यापी आंदोलन को बाध्यÓ
श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ऋषिनगर में गुरुवार को सकल जैन समाज की एक समिति का गठन हुआ। इसका नाम नयापुरा दिगंबर जैन मंदिर बचाओ रखा गया। यहां आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनिश्री सुप्रभ सागर महाराज, प्रणत सागर महाराज ने कहा कि नयापुरा का श्री पाŸवनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर शासन, प्रशासन की कु²ष्टि डालते हुए विकास के नाम पर जो मंदिर को तोडऩे का नोटिस भेजा है, वह शासन प्रशासन का छल कपट का ही नतीजा है। शासन, प्रशासन इस बात पर अवश्य ध्यान दे कि जैन समाज एक अङ्क्षहसक समाज है और प्रशासन यदि नोटिस वापस नहीं लेता है तो ये अहिंसक समाज देश व्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगा। आप साथ है तो हम साथ है और यदि आप साथ नहीं है तो हमारे साथ दो नहीं, दो हजार नहीं अपितु लाखों हाथ, साथ हैं।
4 जुलाई को निकालेंगे शांति मोर्चा
समिति का मुनिश्री के सानिध्य में यह निर्णय हुआ कि 4 जुलाई को शांति मोर्चा के लिए मौन प्रदर्शन किया जाएगा। नयापुरा जिनालय के देवेंद्र पाटनी ने बताया कि ऋषिनगर जिनालय में चातुर्मास हेतु विराजित पूज्य मुनि सुप्रभ सागर महाराज, प्रणत सागर महाराज के सानिध्य में गुरुवार को समाजजन की एक वृहद बैठक आयोजित की गई, जिसमें पूज्य गुरु भगवंत ने यह उपदेश दिया तथा शांति पूर्ण आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई।
चौड़ीकरण में मंदिर का करीब 20 फीट हिस्सा
केडी गेट मार्ग चौड़ीकरण में मंदिर का करीब 20 फीट हिस्सा आ रहा है। मंदिर को बचाने के लिए सामूहिक निर्णय लेकर 4 जुलाई को टॉवर पर मौन प्रदर्शन किया जाएगा।
धरमचंद्र पाटनी, अध्यक्ष, मंदिर ट्रस्ट
आपसी समन्वय के बाद हटाया जाएगा
केडी गेट चौड़ीकरण में धर्मस्थलों को आपसी समन्वय के बाद हटाया जाएगा। सूचना पत्र नियमित प्रक्रिया के तहत दिया गया है। जैन मंदिर को लेकर मैंने विधायक पारस जैन और कलेक्टर से भी चर्चा की है।
मुकेश टटवाल, महापौर
Published on:
30 Jun 2023 02:26 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
