
crime news,Ujjain,theft,caught,
60 मोबाइल बरामद, चोरों सहित मोबाइल रिपेयर करने वाला साथी गिरफ्तार
उज्जैन। 4 जुलाई को देवासरोड स्थित सेेमसंग केयर का ताला तोड़कर यहां सुधरने आए 100 से ज्यादा ग्राहकों के मोबाइल चुराने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरों ने यह मोबाइल रिपेयर करने वाले को स्क्रेब में बेच दिए थे, जिसके पास से 5 लाख रुपए कीमत के 60 मोबाइल जब्त हुए हैं। केयर स्टोर्स से मोबाइल चोरी होने के बाद सभी ग्राहक शोरूम मैनेजर पर दबाव बना रहे थे, जिसको लेकर कईं ग्राहकों से विवाद भी स्थिति भी बनी। बाद में मैनेजर ने इसकी शिकायत एसपी से की थी।
मोबाइल लोकेशन से पकड़ाए
मेट्रो टॉकिज निवासी रोहित तोतला के सेमसंग केयर स्टोर्स से सूरज (22) उर्फ फिरोज उर्फ ट्रिपल पिता कृष्णाओंकार उर्फ सिकंदर निवासी खैया और निखिल (19) पिता राजेश थूल निवासी विश्वबैंक कॉलोनी ने चार जुलाई की रात को ताला तोड़कर करीब 100 मोबाइल चुरा लिए। सुधरने आए मोबाइल चोरी होने के बाद मोबाइल मॉलिक शोरूम मैनेजर मोहित माहेश्वरी को परेशान कर रहे थे, जिसको लेकर कई बार विवाद की स्थिति भी बनी। बाद में मोहित ने इसकी शिकायत एसपी से की थी। साइबर सेल ने मोबाइल ट्रेस किए तो इनकी लोकेशन कोट मोहल्ला आ रही थी, जिस पर यहां से सूरज और निखिल को गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने मोबाइल रिपेयर करने वाले मित्र सोहेल उर्फ साहिल पिता शाहदत खान निवासी कोटमोहल्ला को बेचे हैं। जो चोरी के मोबाइल के पुर्जे निकाल कर सस्ते दामों में बेचता है। पुलिस ने सोहेल को भी गिरफ्तार किया है, जिससे 60 मोबाइल और उनसे जुड़ी सामग्री जब्त की है। बदमाशों से पुलिस ने अन्य मोबाइल के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
आधा दर्जन से ज्यादा अपराधों में लिप्त सरगना
इस चोरी का सरगना सूरर्ज उर्फ फिरोज उर्फ ट्रिपल आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में मारपीट, २५ आम्र्स एक्ट, चोरी सहित अन्य धाराओं में आधा दर्जन से ज्यादा प्रकरण दर्ज है।
Published on:
23 Jul 2018 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
