16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

130 साल पुराने माधव कॉलेज को मिली यह ग्रेड, जानकार होगा आश्चर्य

महीनों तक चली तैयारियों का नतीजा सिफर, मायूस हुआ कॉलेज प्रशासन व स्टॉफ, रुसा व यूजीसी का अनुदान लेने कि राह में आएगी मुश्किल

2 min read
Google source verification
ujjain hindi news,Vikram University,vikram university news,Madhav College Ujjain,nec team,

महीनों तक चली तैयारियों का नतीजा सिफर, मायूस हुआ कॉलेज प्रशासन व स्टॉफ, रुसा व यूजीसी का अनुदान लेने कि राह में आएगी मुश्किल

उज्जैन। राष्ट्रीय प्रत्यायन एवं मूल्यांकन परिषद (नैक) ने शहर के एतिहासिक शासकीय माधव कॉलेज को सी ग्रेड का दर्जा दिया। कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं को बीलो एवरेज मानते हुए टीम ने रिपोर्ट दी। इस पर नैक मुख्यालय दिल्ली ने ग्रेड रिपोर्ट जारी की। मंगलवार को ई मेल के जरिए कॉलेज में यह सूचना पहुंचीं तो कॉलेज प्रशासन सहित स्टॉफ मेंं मायूसी छा गई। क्योंकि दो से ढाई माह की तैयारियों के बीच उम्मीद थी कि कॉलेज को ए या बी ग्रेड हासिल होगी। 130 साल पुराने माधव कॉलेज के भवन, क्लास रूम, पढ़ाई के तौर-तरीके सहित अन्य कार्यों में टीम को कोई नवाचार नहीं मिला साथ ही अन्य मापदंडों पर भी व्यवस्थाएं अपेक्षित बेहतर नहीं मिल सकी।
नैक से जारी सी ग्रेडिंग पर अब शासकीय माधव कॉलेज को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) सहित अन्य प्रोग्राम से अनुदान लेने मेंं मुश्किल आएगी। दरअसल केंद्र सरकार ने सरकारी संस्थाओं को उन्नत बनाने के लिए नैक की अच्छी श्रेणी को अनिवार्य किया है। एेसा होने पर ही संबंधित संस्थाए अपेक्षित अनुदान प्रदान करती है। बता दें, 21 व 22 अगस्त को नैक टीम ने कॉलेज का भ्रमण कर यहां की स्थितियों का बारीकी से आकलन किया था। तय मापदंडों पर खरा नहीं उतरने के चलते कॉलेज को सी ग्रेड देने की अनुशंसा टीम ने की, इस पर नैक मुख्यालय से यह जानकारी कॉलेज को प्रेषित की गई।

ये मिलती है ग्रेड, मप्र में सभी को सी
नैक द्वारा कॉलेजों को ए प्लस, ए, बी प्लस, बी व सी ग्रेड दी जाती है। सीजीपीए के आधार पर ये ग्रेडिंग दी जाती है। मप्र में जबलपुर शा. कॉलेज को छोड़कर सभी कॉलेजों को सी ग्रेड ही मिली है।

रखरखाव व खरीदी पर लाखों रुपए किए खर्च

नैक टीम के दौरे से पूर्व कॉलेज भवन के रखरखाव, गांधी हॉल की एेतिहासिकता में सुधार लाने, रंगाई-पुताई, फर्नीचर खरीदने व अन्य स्थितियों को सुधारने में कॉलेज प्रशासन ने लाखों रुपए खर्च किए। ये फंड नैक की तैयारियों के लिए ही आया था। लेकिन इसके बावजूद भी कॉलेज को बेहतर ग्रेड हासिल नहीं हो सकी। हालांकि इन कार्यों से विद्यार्थियों को आने वाले समय तक सुविधाएं जरूर मिलेगी।
ये बड़ी कमियां, जिनके कारण उच्च ग्रेड नहीं

- कॉलेज में स्मार्ट क्लास रूम दिखाए गए, लेकिन ये वास्तविकता में स्मार्ट नहीं थे।
- कॉलेज के शैक्षणिक, अकादमिक व रचनात्मक स्तर पर कोई नवाचार नहीं मिला।

- स्टॉफ तो उच्च शिक्षित व पर्याप्त है लेकिन इनके होने से कुछ अलग कॉलेज में नहीं।
- एेतिहासिक भवन होने से यह काफी पुराना, इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी नंबर कटे।

- विद्यार्थियों की संख्या अच्छी है, लेकिन नियमित उपस्थिति व गुणवत्ता सुधार में कमजोरी।
- अध्यापन के ढर्रे में कोई एेसा कार्य नहीं, जो उल्लेखनीय हो।

- कॉलेज में संचालित विभागों के निरीक्षण में टीम ने संतोषप्रद टीप नहीं दी।
- कॉलेज में इ लाइब्रेरी संचालित नहीं है, जबकि नैक के मापदंड पर यह जरूरी है।

इनका कहना
हमने हर स्तर पर संपूर्ण दिखाने व मापदंडों पर खरा उतरने का प्रयास किया। कुछ विभागों में व्यवस्थाएं बेहतर नहीं मिलने, इंफ्रास्ट्रक्टर पुराना होने सहित अन्य आधुनिकताओं को लेकर हमें कम नंबर मिले। अगले साल के दौरे से पहले और कमियों को पूरा करेंगे। ताकी कॉलेज को बेहतर ग्रेडिंग मिल सके।

डॉ. मंसूर खान, प्राचार्य, शा. माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय