24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपपर्व के बाद उज्जैन में 24 घंटे में 16 सड़क हादसे

अजमेर से जियारत कर लौट रहे वैन खड़े ट्रक में घुसी, 9 घायल , कहीं बाइक ने तो कहीं कार ने मारी टक्कर हरिफाटक बिज पर बस की टक्कर से एक युवक की मौत

3 min read
Google source verification
car accident,Ajmer Sharif,bike accident,road accident. Accident.,ujjain accident,dargah jiyarat,

अजमेर से जियारत कर लौट रहे वैन खड़े ट्रक में घुसी, 9 घायल , कहीं बाइक ने तो कहीं कार ने मारी टक्कर हरिफाटक बिज पर बस की टक्कर से एक युवक की मौत

उज्जैन. दीपपर्व का दूसरा दिन सड़क हादसों के नाम रहा है। पिछले २४ घंटों में अलग-अलग जगह १६ सड़क दुर्घटनाएं हुई। कहीं वैन खड़े ट्रक में घुस गई तो कहीं कार और बाइक सवारों ने टक्कर मार दी। सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों को चोट आई तो कुछ को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। वहीं हरिफाटक ब्रिज पर बस की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। सड़क दुर्घटनाओं में अचानक हुई बढ़ोतरी के पीछे शराब पीकर वाहन चलाना भी सामने आया है। हालांकि पुलिस ने सड़क हादसों में प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

आगर रोड पर खड़े ट्रक में घुसी वैन, देवास के नो लोग घायल
आगर रोड पर मंगलवार सुबह ६ बजे के करीब एक वैन यहां खड़े ट्रक में घुस गई। घटना में वैन में सवार नौ लोग घायल हुए, जिनमें कुछ बच्चे भी हैं। चिमनगंज मंडी पुलिस ने बताया कि देवास के आनंद नगर निवासी जाहिद, फारुख, तबस्सुम, करिश्मा व अरबाज सहित नौ लोग तीन दिन पहले वैन से जियारत करने अजमेर गए थे। सुबह लौटते वक्त आकाश पेट्रोल पंप के पास उनकी वैन यहां खड़े एक ट्रक में जा घुसी। बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर में वैन ट्रक क्रमांक एमपी ०९ एचजी ४७२० से टकरा गई। वहीं ट्रक भी रॉन्ग साइड खड़ा था। गनीमत रही कि घटना में किसी की मौत नहीं हुई। घटना के बाद आगर रोड पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। लोगों ने वैन में से घायलों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। इसमें जाहिद, तबस्सुम, फिरोज को ज्यादा चोट आई है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

हरिफाटक ब्रिज पर बस की टक्कर से युवक की मौत
हरिफाटक ब्रिज पर सोमवार की रात को बस की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। नीलगंगा पुलिस ने बताया कि जयसिंहपुरा निवासी अजय पिता किशोर भाट २८ अक्टूबर की रात १०.३५ बजे बाइक से घर लौट रहा था। गुजरात की एक बस ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद बस में सवारी यात्री उतर गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया है।

यह भी हुए सड़क हादसे
- होटल इम्पीरियल के आगे इंदौर रोड पर २८ अक्टूबर की शाम ६ बजे कार क्रमांक एमपी 13 टी- 3887 के चालक ने गुलाब सिंह पिता पाचूलाल निवासी बुधवारिया को टक्कर मारकर घायल कर दिया।
- हरिफाटक कॉम्प्लेक्स के सामने २८ अक्टूबर की रात १०.३५ बजे जयसिंहपुरा निवासी ईश्वर पिता प्रहलाद सिंह भाट को बस क्रमांक जीजे 04 जेड 0044 के चालक को टक्कर मार दी।
-इंदौर रोड निनौरा टोल प्लाजा के पास 28 अक्टूबर के सुबह ९ बजे शिवकुमार पिता शरदप्रसाद निवासी की कार को कार क्रमांक एमपी 13 टी 1531 का चालक ने टक्कर मार दी।
-भैरवगढ थाना अंतगृत चकरावदा टोल नाका पर २८ अक्टूबर की शाम ५.४० बजे चेतन्य कुमार पिता दत्रात्रेय विष्णुपंथ राण्डे निवासी महाकाल सिंधी कालोनी की कार को टैंकर क्रमांक एमपी 09 एचजी 2576 के चालक ने टक्कर मार दी।
- बेगमबाग ब्रिज के ऊपर २८ अक्टूबर की सुबह ७ बजे सफी खान पिता इस्माइल खान स्कूटर क्रमांक एमपी 13 ईयू 8215 का चालक ने टक्कर मार दी। इससे सफी खान को चोट आई।
- बाढकुम्मेद रोड शंकरपुर पुलिया के पास २८ अक्टूबर की अपराह्न चार बजे बंशी पिता पर्वत नरवारिया की बाइक को कार क्रमांक एमपी 09 एचई 3517 ने टक्कर मार दी।
- मक्सी रोड स्थित पाण्ड्याखेडी चौराहा के पास २८ अक्टूबर की रात १०.३० बजे रामलखन शर्मा पिता लक्ष्मीनारायण शर्मा निवासी माधवगंज चौराहा आगर की कार को कंटेनर क्रमांक एचआर 61 सी 9206 के चालक ने टक्कर मार दी। इससे रामलखन को चोट आई।
- इंदौर रोड पर निनौरा के समीप २८ अक्टूबर को दोपहर २.३० बजे मंगल कॉलोनी निवासी अजय पिता मोतीलाल प्रजापत की बाइक को मारूति वैन क्रमांक एमपी 09 वीए 6496 के चालक ने टक्कर मार दी। इससे अजय को चोट आई।
- नई सड़क पर एसबीआई के पास २८ अक्टूबर की दोहपर १.४५ बजे एसबीआई के शैलेंद्र पिता रमेशचंद्र राठौर निवासी दुर्गा कॉलोनी अंकपात रोड को सफेद एक्टिवा क्रमांक एमपी 13 ईएस 9637 के चालक ने टक्कर मार दी। इससे उन्हें चोट आई।
- भैरवगढ़ थाना के ग्राम जोगीखेडी पुलिया के पास २८ अक्टूबर की दोपहर १.५० बजे लक्ष्मीबाई पति पप्पू राठौर को कार क्रमांक एमपी 13 सीसी 7138 के चालक ने टक्कर मार दी। इससे लक्ष्मीबाई को चोट आई।
- भैरवगढ़ थाना अंतगृत उन्हेल रोड ग्राम गोयला बुजुर्ग के पास २९ अक्टूबर की सुबह ७ बजे रामलाल पिता आत्माराम जाति मराठा निवासी सुदर्शन नगर की पिकअप वाहन को टेंकर क्रमंाक एमपी 09 एचएच 5635 के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर से रामलाल को चोट आई।
- मक्सी रोड पर २९ अक्टूबर की सुबह १०.४४ बजे मुकेश पिता रामचंद्र पांचाल निवासी नानूखेडी थाना कायथा अपनी कार से जा रहे थे। रास्ते मेंं कार क्रमांक एमपी 04 सीए के चालक ने तेज रफ्तार से ओवरटेक कर गाड़ी निकाल और अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे मुकेश की कार पीछे से टकरा गई।
- आगर रोड पर अहमदनगर पेट्रोल पंप के सामने २९ अक्टूबर की अपराह्न ४ बजे रोहित पिता बलदेव राठौर निवासी की कार को बस क्रमांक एमपी 13 पी 9987 के चालक ने टक्कर मार दी।
- अंगारेश्वर दर्शन करने गई पार्षद हेमलता कुंवाल और उनके पति गब्बर कुंवाल के गाड़ी फिसलने से घायल हो गए।