29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP ELECTION 2018 : 72 साल के कमलनाथ को चश्मे का नंबर बदलने की जरूरत

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने सजावटी सामान वाले बयान पर बोला हमला, महिला हिंसा में प्रदेश के अव्वल होने को झुठलाया

2 min read
Google source verification
patrika

BJP,Congress,Kamal Nath,menakshi lekhi,glasses,needs,mp election 2018,change the number,

उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के भाजपा में महिलाओं को सजावटी सामान के लिए रखा वाले बयान पर कटाक्ष किया। शहर आई लेखी ने मीडिया से कहा कि 72 वर्ष की आयु में उनके चश्मे का नंबर बदलने की जरूरत है। तभी उन्हें हमारी पार्टी में महिला सम्मान दिखेगा। इंदौर से 8 बार की सांसद सुमित्रा महाजन को लोकसभा स्पीकर भी बनाया है। खराब नजर के कारण उन्हें प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा किया विकास भी नहीं दिखता। उनकी नजर व नजरिया दोनों बदलने की जरूरत है।
केवल चुनाव के समय ही भाजपा को राम मंदिर मुद्दा याद आता है इस पर लेखी ने कहा कि एेसा नहीं है, 10 सालों से सुप्रीम कोर्ट में प्रकरण है। हमारी सरकार तो बाद में आई, लेकिन ये मामला देश के 70 प्रतिशत लोगों की आस्था से जुड़ा है। इस पर जरूर कुछ अच्छा होगा। महिला हिंसा व बलात्कार में प्रदेश के नंबर 1 होने के सवाल पर लेखी ने कहा कि बलात्कार होने के बाद सरकार का काम शुरू होता है, पीडि़ता के साथ पुलिस खड़ी दिखे, कचहरी से उसे समयबद्ध सही न्याय मिले ये जरूरी है। सरकार इस मुद्दे पर गंभीर रही है। महंगी बिजली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यदि सस्ती दर पर गेहूं, चावल गरीबों को देना भी सरकार देती है। इकोनॉमी आपस में जुड़ी रहती है। आखिरी के सवालों पर लेखी आपा खोते हुए झल्लाने लगी। इस पर मीडियाकर्मी प्रेस कांफ्रेंस बीच में ही खत्म कर उठ गए। संभागीय मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना, सह मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा आदि मौजूद रहे।

इस्लाम बोले-पूरा मुस्लिम समाज चाहता है राम मंदिर बनें
लेखी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम भी थे। राम मंदिर का सवाल उठने पर लेखी ने कहा कि ये जफर बैठे हैं, ये भी चाहते हैं मंदिर बने। इस पर जफर ने कहा कि पूरा मुस्लिम समाज चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर बने। हालांकि मीडिया ने इस पर भी पूछ लिया कि जफर ये कैसे कह सकते हैं कि पूरा समाज। क्या समाज की ओर से उन्हें एेसा कहने के लिए अधिकृत किया गया है। इस चर्चा दौरान माहौल कुछ गर्म भी हुआ।

Story Loader