21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धार्मिक यात्रा के पथ पर साइ​किल का सुहाना सफर, सीनियर सिटीजन ने भी लिया आनंद

साइकिल से तय किया 118 किलोमीटर का सफर, युवाओं के साथ ही 65 वर्षीय सीनियर सिटीजन भी हुए शामिल

2 min read
Google source verification
A pleasant cycle on the path of religious journey

साइकिल से तय किया 118 किलोमीटर का सफर, युवाओं के साथ ही 65 वर्षीय सीनियर सिटीजन भी हुए शामिल

उज्जैन. शहर में साइकलिंग को बढ़ावा देने नए प्रचलन की पहल की गई है। पंचक्रोशी मार्ग पर गुरुवार को साइकिल यात्रा निकाली गई। 118 किलोमीटर की इस यात्रा में 150 से अधिक साइकिल राइडर्स उत्साह के साथ शामिल हुए। इस यात्रा में 65 वर्ष व इससे अधिक उम्र के कुछ सीनियर सिटीजन ने भी भागीदारी कर स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।प्रतिवर्ष 118 किलोमीटर की धार्मिक पैदल यात्रा का आयोजन होता है। इसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं लेकिन कोरोना के चलते कुछ समय से यात्रा का आयोजन नहीं हो पा रहा था। अब महामारी नियंत्रण में होने के चलते इस वर्ष फिर धार्मिक यात्रा का आयोजन होना है। इससे पूर्व स्मार्ट सिटी द्वारा जीवन में साइकिल का उपयोग बढ़ाने व इससे स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण करने के उद्देश्य से पंचाक्रोशी साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया।यात्रा सुबह 5 बजे गोपाल मंदिर से शुरू हुई जो शाम करीब 5 बजे गोपाल मंदिर पर समाप्त की गई। यात्रा गोपाल मंदिर से प्रारंभ होकर पिंगलेश्वर, शनि मंदिर त्रिवेणी, बिल्केश्वर, दुर्दरेश्वर होते हुए सम्पूर्ण पंचक्रोशी मार्ग से होते हुए पुनः गोपाल मंदिर पहुची। यात्रा का समापन निगम आयुक्त, स्मार्ट सिटी सीईओ व प्रतिभागीयों द्वारा गुब्बारे उड़ाकर किया गया। पड़ाव स्थलों पर प्रतिभागियों का ग्राम वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया।

हर उम्र के राइडर्स शामिल

स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक अंशुल गुप्ता ने बताया कि उज्जैन की पौराणिक गाथा के अनुसार पंचक्रोशी यात्रा के महत्व को देखते हुए स्मार्ट सिटी द्वारा साइकलिंग का आयोजन किया गया था। इसमें 150 से अधिक युवकों के साथ ही 65 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागियों ने भाग लिया है। स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक ने बताया कि साइकिलिंग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी उज्जैन द्वारा साइकिल से पंचक्रोशी यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों द्वारा यूएमसी सेवा ऐप के माध्यम से पंजीयन करवाया गया।

जरूरत का रखा ध्यान

यात्रा में सभी प्रकार की जरूरतों का ध्यान रख् आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाई गई थी। प्रतिभागियों की सुविधाओं के लिए पानी की बोतल, ओआरएस का घोल, केले संतरे साथ ही भोजन-स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। यात्रा के दौरान मार्ग पर साइकिल के पहीये में हवा कम होने या पंचर होने की िस्थति निपटने के लिए भी पंचर बनाने वाले की उपलब्धता रखी गई।