27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भरी बैठक में पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष और मंत्री में हो गई कहासुनी, मंत्री को मिला करारा जवाब

भाजपा के नगर जिलाध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में पूर्व अध्यक्ष कालूहेड़ा और मंत्री जैन के बीच कहासुनी, एक-दूसरे को वाणी पर संयम रखने की दी सीख

2 min read
Google source verification
patrika

hot talk,BJP Meeting,Paras Jain,energy minister,city president,verbal fight,

उज्जैन. भारतीय जनता पार्टी के नवागत नगर अध्यक्ष विवेक जोशी के पदभार ग्रहण समारोह में गुरुवार को ऊर्जा मंत्री पारसचंद्र जैन और पूर्व नगर अध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा के बीच कहासुनी हो गई। मंत्री जैन ने कालूहेड़ा को वाणी पर संयम रखने की सीख दी तो भरी सभा में कालूहेड़ा ने खड़े होकर मंत्री को जवाब दिया कि यह आप पर भी लागू होता है। दोनों नेताओं को आपस में उलझते देख पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शांत रहने की समझाइश देना पड़ी।
भाजपा अध्यक्ष जोशी की रैली के समापन के बाद लोकशक्ति कार्यालय में पदभार ग्रहण समारोह चल रहा था। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करने खड़े हुए पूर्व अध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि पार्टी ऐसे मंत्री-विधायक को बदलने के मूड में है, जो अच्छा काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने अपनी इस बात को सही ठहराने के लिए भाजपा अध्यक्ष राकेशसिंह से दिन में दो-तीन बार बाते होने का हवाला भी दिया। इसके बाद ऊर्जा मंत्री पारसचंद्र जैन बोलने के लिए खड़े हुए। मंत्री जैन ने कहा कि अनिलजी, हमारे बहुत अच्छे नेता हैं। प्रदेश अध्यक्ष से इनकी बात होती है तो मेरे और हमारे लोगों के लिए भी टिकट मांग लें। मंत्री जैन यहीं नहीं रुके और उन्होंने कालूहेड़ा को कहा कि इनका वाणी पर कम संयम रहता है। मंत्री जैन के यह कहते ही कालूहेड़ा भी खड़े हो गए और बोले कि पारसजी आप पर भी यही नियम लागू होता है। कालूहेड़ा ने यहां तक कहा कि महापौर और आपके बीच क्या चल रहा है सभी को पता है। दोनों के बीच और तनातनी बढ़ती इससे पहले ही मौजूद वरिष्ठ नेता आगे आए और मामले को खत्म करने को कहा। हालांकि दोनों नेताओं के बीच हुई कहासुनी से मौजूद कार्यकर्ता सकते में आ गए। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता बाबूलाल जैन, संगठन मंत्री प्रदीप जोशी सहित अन्य नेता भी मौजूद थे।
अपशब्द बोलने से नाराज कालूहेड़ा
मंत्री जैन और कालूखेड़ा के बीच विवाद की वजह अपशब्द बोलना सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों रामानुजकोट में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री जैन ने कालूहेड़ा के बारे में आपत्तिजनक शब्द बोले थे, इसकी जानकारी अनिल जैन को लग गई थी। बताया जा रहा है कि मंत्री जैन द्वारा समाज के कार्यक्रम में रंग-रूप को लेकर टीका-टिप्पणी की जाती रही है।
उत्तर से दावेदारी, नहीं बने नगर अध्यक्ष
मंत्री जैन और पूर्व अध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा के बीच इन दिनों राजनीतिक कारणों से भी तनातनी है। कालूहेड़ा जैन समाज से होकर उज्जैन उत्तर से दावेदारी कर रहे हैं। मंत्री जैन भी इसी क्षेत्र से विधायक हैं। सूत्रों की मानें तो मंत्री जैन तो कालूखेड़ा को नगर अध्यक्ष बनाना चाहते थे। दरअसल कालूखेड़ा पार्टी में पद लेते तो उनकी विधानसभा की दावेदारी खत्म हो जाती, लेकिन कालूखेड़ा ने इससे इनकार कर दिया। पार्टी स्तर पर चर्चा है कि इस बात से भी दोनों के बीच विवाद है।
विवाद जैसी कोई बात नहीं
पारसजी, बहुत संजिदा लीडर हैं। वे किसी को भी सीख दे सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने जिस मंच का उपयोग किया उसका ध्यान रखना चाहिए। विवाद जैसी कोई बात नहीं है।
अनिल जैन कालूहेड़ा, पूर्व नगर अध्यक्ष, भाजपा

अनिल छोटा भाई है
आप ने अच्छा किया फोन कर लिया। अनिल जी युवा हैं और युवा लोग ज्यादा बोलते हैं। वे बोले कि मैं अध्यक्ष से सतत संपर्क में रहता हंू, अध्यक्ष बनवा सकता हूं तो मैंने कहा हमारा भी ध्यान रखना। वैसे अनिल छोटा भाई है, थोड़ा-बहुत मजाक चलता है।
पारसचंद्र जैन, ऊर्जा मंत्री