उज्जैन. महाकाल मंदिर में सुलभ दर्शन व्यवस्था की कमी अब राजनीतिक दलों के लिए मुद्दा बन रही है। आम व्यक्ति को बाबा महाकाल के नजदीक तक सुलभता से पहुंचाने को लेकर अब आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरी है। अव्यवस्थाओं के खिलाफ आप ने प्रदर्शन कर सप्ताह के सातों दिन आम लोगों के लिए गर्भगृह में नि:शुल्क प्रवेश की मांग की है। आम आदमी को महाकाल के नजदीक लाने को आप ने मंजीरे बजाए।
आप के ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुबोध स्वामी के नेतृत्व में सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने महाकाल मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। झांझ-मंजीरे बजाते कार्यकर्ता मंदिर क्षेत्र में घूमे और धरना दिया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकन नारेबाजी भी की। सुबोध स्वामी ने बताया कि नागरिकों को प्रदत्त अधिकारों के तहत अनुच्छेद 25 से 28 तक धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का मंदिर समिति और भाजपा शासन उल्लंघन कर रही है। सप्ताह में चार दिन ही आम श्रद्धालुओं को गर्भगृह में नि:शुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री, कलेक्टर व मंदिर समिति के नाम ज्ञापन सौंप सातों दिन आमजन को नि:शुल्क प्रवेश देने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में शहर अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, अक्षय पाटीदार, ओमप्रकाश मोर्य, महेश प्रसाद तिवारी, दिलीप परिहार, योगेश मीणा आदि मौजूद थे।
महाकाल लोक में भ्रष्टाचार के आरोप
कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी श्री महाकाल लोक के कार्यों में भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। स्वामी ने बताया, आंधी से सप्तऋषि की प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त हो गईं। शासन-प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई करने की जगह मामले में लिपापोती कर रही है। उन्होंने भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई की मांग की।