27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइबर फ्रांड के एडवांस तरीके : सोशल एप के जरिए सेक्सटार्शन व मनी बैक के ऑफर ने बना दिया कंगाल

जिले में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके पीछे बड़ा कारण है ठगों के एडवांस तरीके और लोगों में जागरूकता की कमी। अब साइबर ठगों ने नया तरीका अपनाते हुए सोशल एप के जरिए सेक्सटार्शन (यौन शोषण) और मनी बेक ऑफर के जरिए भी लोगों को कंगाल बनाना शुरू कर दिया।

2 min read
Google source verification
साइबर फ्रांड के एडवांस तरीके : सोशल एप के जरिए सेक्सटार्शन व मनी बैक के ऑफर ने बना दिया कंगाल

जिले में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके पीछे बड़ा कारण है ठगों के एडवांस तरीके और लोगों में जागरूकता की कमी। अब साइबर ठगों ने नया तरीका अपनाते हुए सोशल एप के जरिए सेक्सटार्शन (यौन शोषण) और मनी बेक ऑफर के जरिए भी लोगों को कंगाल बनाना शुरू कर दिया।

उज्जैन. जिले में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके पीछे बड़ा कारण है ठगों के एडवांस तरीके और लोगों में जागरूकता की कमी। अब साइबर ठगों ने नया तरीका अपनाते हुए सोशल एप के जरिए सेक्सटार्शन (यौन शोषण) और मनी बेक ऑफर के जरिए भी लोगों को कंगाल बनाना शुरू कर दिया। इस तरह के मामलों की शिकायत में तेजी आई है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले 6 माह में ही 78 से ज्यादा शिकायतें साइबर थाना पहुंची है, इनमें सबसे ज्यादा शिकायतें सेक्सटार्शन की हैं, जबकि शहर के थानों में भी 50 हजार से कम की ठगी के मामलों में दर्जनों शिकायते पेंडिंग है। ऐसे लगातार बढ़ रहे मामलों से आपको भी सतर्क रहने की जरूरत है।


इन ऑफर को क्लिक करने से बचे नहीं तो अकाउंट हो जाएंगे खाली


रेंडम नंबर से महानंदा नगर निवासी 55 साल के व्यक्ति को सौशल मीडिया वाट्सएप पर मैसेज मिला। इसमें एक वीडियो को पसंद करने को कहा गया। दूसरे दिन एक युवती ने वीडियो कॉल कर बाते स्टार्ट की और अश्लील बातें करने को कहा। इसके बाद तीन दिन तक लगातार युवती फोन कर 10 से 15 मिनट तक बातें करती रही। इस बीच युवती ने व्यक्ति को झांसे में लेकर दो लिंक भेज उन्हें क्लिक भी करवा लिया। चौथे दिन अचानक नंबर बंद हो गया। करीब 15 दिन बाद पता चला कि खाते से इन तीनों के अंदर ही 85 हजार से ज्यादा गायब हुए हैं।


कार्तिक चौक में रहने वाले युवक को युवती ने फेसबुक के जरिए फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। एक्सेप्ट करते ही युवती के मैसेज आना शुरू हो गए। वीडियो कॉलिंग पर बात शुरू की और अपने कपड़े उतारने को कहा। दूसरे दिन युवती ने अर्धनग्न और अश्लील चेटिंग की स्क्रीन शॉट युवक को भेजकर डरा धमका 30 -30 हजार कर दो बार में 60 हजार ठग लिए। इस मामले में युवक से दिल्ली के पुलिस अधिकारी बन भी एक युवक ने बात की थी।


नानाखेड़ा क्षेत्र में रहने वाली युवती को टेलीग्राम के जरिए 25 हजार मनी बैक ऑफर का लालच मिला। जिसमें सेमसंग की ओर से बधाई दी गई थी, युवती ने तीन दिन पहले ही इसी कंपनी की एलईडी खरीदी थी। वह आसानी से झांसे में आ गई और न्यूनतम क्रेडिट प्वाइंट के लिए यूपीआई आईडी शेयर करने को कहा। इसी बीच उसके खाते से 49 हजार जमा पूंजी खाली हो गई।


एक्सपर्ट्स व्यू
रीमा कुरील, निरीक्षक , साइबर


फेसबुक, वॉट्सऐप, टेलीग्राम पर यदि कोई भी अनजान नंबर से आपको मैसेज पहुंचा है तो उसमें भेजी कोई भी लिंक क्लिक करने से बचें। पहले जानकारी एकत्रित करें इसके बाद ही क्लिक करें।
वीडियो कॉल उठाने के पहले फ्रंट कैमरे पर अपना अंगूठा रखें, आप पहले सामने वाले का चेहरा देख लें, पहचान वाला हो तब ही अपना चेहरा दिखाएं।
कोई भी ऐप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें।
किसी भी लेनदेन के साथ अपने स्क्रिन शॉट या इंटरनेट गतिविधि शेयर ना करें।
वीडियो कॉलिंग या मोबाइल कॉलिंग पर किसी भी योजना में निवेश न करें और ना ही मनी बैक के ऑफर में फंसे।
सबसे जरूरी है फ्रॉड एडवांस तरीके इस्तेमाल करते हैं, किसी भी ऑफर में फिजिकल मिले इसके बाद ही पैंमेंट प्रक्रिया अपनाएं।