19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल की नगरी में आज सिंगर अमित त्रिवेदी, विक्रमोत्सव में देंगे प्रस्तुति

vikramotsav 2024-उज्जैन के पॉलिटेक्निक कॉलेज में चल रहे विक्रमोत्सव का 8वां दिन, जाने माने बॉलीवुड सिंगर अमित त्रिवेदी करेंगे परफॉर्म

less than 1 minute read
Google source verification
amit-trivedi-is-gem-for-the-music-industry-check-out-these-3-albums-that-proved-his-sublime-talent.jpg

उज्जैन में चल रहे 40 दिवसीय विक्रमोत्सव का आज 8वां दिन है। विक्रमोत्सव में रोजाना अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है और इसी कड़ी में आज बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और गीतकार अमित त्रिवेदी यहां अपनी प्रस्तुति देंगे। पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड पर रात 8 बजे से अमित त्रिवेदी का कार्यक्रम शुरू होगा। अमित त्रिवेदी ने फिल्म संगीत के अलावा भक्ति रस पर भी अनेक गीतों की रचना की है और वो आज महाकाल केन्द्रित भक्ति संगीत की प्रस्तुति देंगे।


अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' का गाना 'इमोशनल अत्याचार' इतना हिट हुआ कि यह लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर छा गया। इस फिल्म के लिए लिरिक्स भी अमित ने ही लिखे थे। इस के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड भी दीया गया । इसके बाद अमित ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 'देव डी' के हिट होने के बाद अमित के पास ऑफर्स की लाइन लग गई।


अमित 'उड़ान' और 'क्वीन' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके है। इसके अलावा वह ‘डियर जिंदगी’, ‘केदारनाथ’ ‘काई पो चे’, 'इश्कजादे', 'इंग्लिश विंग्लिश', 'नो वन किल्ड जेसिका' जैसी चर्चित फिल्मों को अपनी शानदार संगीत से सजा चुके है।

हेमा मालिनी ने भी दी प्रस्तुति
इससे पहले गुरुवार को फिल्म अभिनेत्री व नृत्यांगना हेमा मालिनी व साथियों ने विक्रमोत्सव के दौरान शिव-दुर्गा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी और अपने सुंदर अभिनय से सभी का मनमोह लिया।