उज्जैन. उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने पूर्व विधायक अनिल फिरोजिया को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है। शाजापुर-देवास की सीट अभी होल्ड पर है। भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब सभी की निगाहें कांग्रेस के प्रत्याशी को लेकर टिकी हुई हैं। कांग्रेस में सबसे सशक्त दो स्थानीय दावेदारों को माना जा रहा है। इनमें तराना विधायक महेश परमार की बहन सीमा परमार को महिला कोटे से और जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, दोनों ही मजबूत प्रत्याशी माने जा रहे हैं। अब कांग्रेस की घोषणा होते ही चुनावी संग्राम शुरू होगा। प्रदेशभर में भाजपा के प्रत्याशियों में मुरैना से नरेन्द्र सिंह तोमर, दमोह से प्रहलाद पटेल, सतना से गणेश सिंह, खंडवा से नंदकुमारसिंह चौहान, मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, टीकमगढ़ से वीरेन्द्र खटीक, सीधी से रीति पाठक, जबलपुर से राकेश सिंह, शहडोल से हिमाद्रि सिंह, मंदसौर से सुधीर गुप्ता, रीवा से जनार्दन मिश्रा, उज्जैन से अनिल फिरोजिया के नाम शामिल हैं, वहीं मुरैना से अनूप मिश्रा का टिकट कटा।