20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्हेल की तर्ज पर एक और आरोपी ने किया मर्डर, आज दोपहर में होगा खुलासा

अवैध संबंधों के कारण मजदूर को बनाया शिकार, पहले थाने पहुंचकर खुद को बता रहा था बेकसूर

2 min read
Google source verification
patrika

Charged,revealing,the killing,

उज्जैन. केंद्रीय विद्यालय के पीछे यूडीए कॉलोनी के सुनसान इलाके में हत्या कर फेंके शव मामले में एक दिन बाद जो युवक जहर खाकर नागझिरी थाना पहुंचा था, वही हत्या का आरोपी निकला। पुलिस बुधवार को इसका खुलासा करेगी। सूत्रों के अनुसार उन्हेल हत्याकाण्ड की तरह ही इस हत्याकाण्ड को भी अवैध संबंधों के कारण ही अंजाम दिया गया। इसमें भी छत्रीचौक के एक मजदूर को बलि का बकरा बनाया और उसकी हत्या कर पहचान छिपाने के लिए जेब में दूसरे व्यक्ति का आधार कार्ड डालकर चेहरा जलाने की कोशिश की गई। नागझिरी थाना पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर ली है, जो मक्सी थाना क्षेत्र का सुरेश गोयल पिता नारायण है। सुरेश पिछले कईं समय से उज्जैन में रहकर मजदूरी कर रहा था। उसका बड़ा भाई सेंटपाल स्कूल के पीछे रहता है। पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को इसकी सूचना देकर देर रात शिनाख्ती करवाई। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस बुधवार को हत्याकांड का खुलासा करेगी।
पुलिस के डर से खुद ही पहुंचा थाने
मुकेश उर्फ कालूराम निवासी गोपाल मंदिर के पीछे, जो पुलिस के खौफ से खुद ही थाने पहुंच गया और जहर खाकर ड्रामा करने लगा। रविवार को सेंट्रल स्कूल के पीछे हत्या कर फेंके युवक की पेंट की जेब से दानीगेट निवासी भगवानसिंह का आधार कार्ड मिला। पुलिस आधार कार्ड के पते पर पहुंची तो भगवानसिंह जिंदा निकला। एक दिन बाद दानीगेट क्षेत्र का ही मुकेश जहर खाकर नागझिरी थाने पहुंच गया और बताने लगा कि भगवानसिंह की पत्नी उसकी परिचित है वह बता रही है कि भगवान तुझे हत्याकाण्ड में फंसा देगा। पिछले दिनों भगवान ने कालू की जीवाजीगंज थाने में शिकायत की थी, जिस पर कालू को पुलिस ने बुरी तरह पीटा था।
महिला भी शक के घेरे में
छत्रीचौक में मजदूरी करने वाले सुरेश गोयल की हत्या के पीछे भगवानसिंह को फंसाना था। जिसका आधार कार्ड उसी के घर से चुरा कर कालू ने मृतक सुरेश की जेब में रखा। कालू ने सुरेश को नागझिरी शराब दुकान पर खूब शराब पिलाई और अण्डे खिला कर अपने साथ लेकर गया और हत्या कर दी। इस हत्याकाण्ड में उक्त महिला भी शक के घेरे में है, जिससे भी पूछताछ की जा रही है।
दोनों साथ मजदूरी करते थे
मक्सी निवासी मृतक सुरेश गोयल पिछले दो साल से उज्जैन में रहकर मजदूरी करता था। जिसकी पिछले दिनों कालू से दोस्ती हुई थी। दोनों अक्सर साथ में मजदूरी करने जाया करते थे। इसी बीच कालू ने उन्हेल हत्याकाण्ड की तरह मजदूर को आसान शिकार बना लिया।
दोपहर तक हत्याकांड का होगा खुलासा
मृतक की शिनाख्ती हो गई है। फिलहाल जहर खाकर थाने पहुंचने वाले युवक कालू से पूछताछ की जा रही है। बुधवार दोपहर तक इस हत्याकाण्ड का खुलासा कर दिया जाएगा।
अभिजीत रंजन, एएसपी