21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतिथि देवो भव:… प्रवासी भारतीयों का उज्जैन भी करेगा स्वागत

होटॅल रूम्स की बुकिंग हो रही, इंदौर में ३५० से ज्यादा लग्जरी कार अटैच होंगी, मंदिरों में भी तैयरियां

2 min read
Google source verification
Atithi Devo Bhava:... Ujjain will also welcome NRIs

होटॅल रूम्स की बुकिंग हो रही, इंदौर में ३५० से ज्यादा लग्जरी कार अटैच होंगी, मंदिरों में भी तैयरियां

उज्जैन. इंदौर आ रहे प्रवासी भारतीय का स्वागत उज्जैन भी अपने अंदाज में करेगा। अतिथि देवो भव: की परंपरा निभाते हुए यहां एनआरआई के लिए वे सभी तैयारियां की जा रही जो एक अतिथि की आवभगत के लिए होना चाहिए। इसके साथ ही इंदौर में व्यवस्थाएं पूरी करने में भी उज्जैन सहयोग कर रहा है।

इस महीने की ८,९ व १० तारीख को इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इंदौर में तो बड़े पैमाने पर देश की मिट्टी से निकले विदेश से आने वाले मेहमानों के स्वागत की तैयारी हो रही है, उज्जैन भी इसमें भागीदारी कर रहा है। ट्रेवल्स एजेंसियों द्वारा अतिथियों के लिए बड़ी संख्या में यहां से लग्जरी कारें इंदौर पहुंचाई जा रही हैं। साथ ही उज्जैन में ठहरने व देव दर्शन के लिए भी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसमें प्रशासन के साथ ही निजी सतर पर भी तैयारियां की जा रही हैं।
पहली बार इंदौर आने वाले डेलिकेट्स उज्जैन भी आएंगे
तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन में ६८ देशों के २८०० से ज्यादा एनआरआई का रजिस्टे्रशन हुआ है। संभावना है कि इनमें से सैकड़ों लोग एक या इससे अधिक दिन के लिए उज्जैन भी आएंगे। ७ से १४ जनवरी के दौरान इनके आने की संभावना रहेगी। एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया के सदस्य धीरेंद्रसिंह परिहार बताते हैं, ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी कार्यक्रम में इंदौर आने वाले फोरेन डेलिकेट्स इतनी बड़ी संख्या में उज्जैन भी आने की इच्छा रखते है। ट्रेवल्स व टूरिज्म इंडस्ट्री में इसको लेकर उत्साह है।यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि इतनी पड़ोसी के रूप में अतिथियों का स्वागत करने का अवसर मिल रहा है।
होगा सुस्वागत, गाइड देंगे जानकारी
विदेश से आने वाले अतिथी उज्जैन में महाकाल लोक का भ्रमण व देशदर्शन करेंगे। वे महाकाल मंदिर के साथ ही कालभैरव, मंगलनाथ व अन्य प्रमुख देव स्थल जा सकते हैं। इसलिए सभी प्रमुख मंदिरों पर उनके आगमन को लेकर तैयारी रहेगी। महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया, अतिथियों को त्रिवेणी संग्रहालय पर रिसिव किया जाएगा। उनके लिए गाइड की भी व्यवस्था की जा रही है। महाकाल लोक भ्रमण व सुलभता से देव दर्शन कराए जाएंगे। एडीएम संतोष टैगोर ने बताया कि भारतीय संस्कृति के अनुरूप अतिथियों का स्वागत किया जाएगा।

उज्जैन से कार मंगवाई
अतिथियों के लिए इंदौर में करीब ३ हजार ५०० लग्जरी कारों की आवश्यकता होगी। इसके लिए उज्जैन से भी सहयोग चाहा गया है। ट्रेवल एजेंट एसोसिएश ऑफ इंडिया (उज्जैन-इंदौर विभाग) के सदस्य अंकित डड्डा बताते हैं, शहर व आसपास से करीब ३५० कम्फर्ट लग्जरी कार उपलब्ध करवाई जा रही है।

प्रमुख होटलो में ५ से १० रूम होल्ड
शहर की लग्जरी होटल्स में एनआरआई के लिए रूम बूक्स होना शुरू हो गए हैं। अबिगा, अंजुश्री इन जैसे होटल्स में से किसी में ५ तो किसी में १० रूम होल्ड करवा लिए गए हैं। आने वाले दिनों में इनकी संख्या और बढ़ सकती है।