20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑटो रिक्शा चालक का शव मिला, मौसी पर हत्या का आरोप

शिप्रा नदी के गऊघाट पर मिला शव, दोस्तों ने दी जानकारी

2 min read
Google source verification
Auto rickshaw driver's body found, aunt accused of murder

शिप्रा नदी के गऊघाट पर मिला शव, दोस्तों ने दी जानकारी

उज्जैन. शिप्रा नदी के गऊघाट से गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे बेगमपुरा में रहने वाले ऑटो रिक्शा चालक का शव मिला। उसके दोस्त ने परिवार वालों को नदी में डूबने की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे पिता उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इधर, माता-पिता ने युवक के मामा और मौसी पर हत्या कराने के आरोप लगाए हैं। फिलहाल युवक का शव मच्र्यूरी रूम में रखवाया है। शुक्रवार सुबह उसका पीएम होगा।
नीलगंगा पुलिस ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 4 बजे जिला अस्पताल से सूचना मिली थी। बेगमपुरा में रहने वाले अर्जुन 22 को उसके पिता अजय चौहान अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामा और मौसी पर हत्या के आरोप
अर्जुन के पिता अजय चौहान ने बताया कि दोपहर करीब 3.10 बजे उसके दोस्त कुलदीप ने फोन पर डूबने की जानकारी दी। घाट पर पहुंचा तो अर्जुन अचेत पड़ा था। उसे ऑटो रिक्शा से अस्पताल लेकर पहुंचा, परंतु रास्ते में ही मौत हो गई। उसकी मां प्रगति चौहान और पिता ने बताया कि बेटा नदी में डूब कर नहीं मरा है। उसे मामा राजेन्द्र सोलंकी और मौसी माला सोलंकी ने मरवाया है। वे दोनों मेरी नानी की ओर से दिए गए मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। इसके चलते बेटे को मारा गया है। इस षड्यंत्र में परिवार का जमाई दिलीप भी शामिल है, उसने पिछले दिनों मेरी गाड़ी भी चुरा ली थी। अजय चौहान ने बताया कि मैं मेकेनिक होने के साथ ऑटो रिक्शा भी चलाता हूं और बेटा अर्जुन भी ऑटो रिक्शा चलाता था। अगर पुलिस उसके मोबाइल कॉल डिटेल की जांच करेगी तो आरोपी सामने आ जाएंगे।
लडक़ी का भी आ रहा मामला
इधर, यह भी जानकारी लगी है कि अर्जुन का एक लडक़ी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नीलगंगा पुलिस का कहना है कि उसकी मौत मामलेे में सभी एंगल पर जांच कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह पीएम के बाद परिजनों के बयान होंगे।