
Ujjain News: यात्रियों ने ली हेल्पलाइन की मदद, आरपीएफ ने युवक को पकड़ा
उज्जैन/नागदा. इंदौर से चलकर मुंबई जाने वाली अवंतिका सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सोमवार शाम एक स्मैकची की हरकत से यात्रियों में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। सर्तकता दिखाते हुए यात्रियों ने रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर सूचना कर ट्रेन में आग लगने की सूचना नागदा आरपीएफ को दी।
स्मैकची को पकड़ा और थाने में बैठा दिया
ट्रेन के नागदा पहुंचते ही आरपीएफ जवानों ने स्मैकची को पकड़ा और थाने में बैठा दिया। पूछताछ में उसके नाम तक ठीक प्रकार से नहीं बताया जाना समाने आया है। घटना के बाद ट्रेन को तुरंत रवाना कर दिया गया।
क्या है मामला
दरअसल अंवतिका एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक स्मैकची धूम्रपान कर रहा था। उसके द्वारा अत्यधिक मात्रा में धुआं छोड़े जाने से ट्रेन में आग लगने जैसा प्रतीत हुआ। धुआं उठता देख यात्रियों ने आरपीएफ को सूचना देते हुए कोटा फाटक रेलवे आउटर पर ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोक दिया।
यात्रियों द्वारा शोर गुल किया जा रहा था
मौके पर पहुंचे आरपीएफ टीआई एमआर अंसारी ने स्मैक पी रहे युवक को पकड़ लिया और थाने ले आए। मामले में टीआई अंसारी का तर्क है कि ट्रेन में किसी प्रकार की कोई आग नहीं लगी थी। स्मैकची द्वारा धूम्रपान किए जाने से इस प्रकार कि स्थिति निर्मित हुई। ट्रेन में भीड़ अधिक होने से यात्रियों द्वारा शोर गुल किया जा रहा था।
Published on:
18 Nov 2019 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
