18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपभोक्ताओं के साथ ये क्या धोखा कर रही अवंतिका गैस कंपनी

अवंतिका गैस कंपनी की कनेक्शन जोडऩे में १५ मीटर मुफ्त पाइप देने का नहीं मिल रहा फायदा

2 min read
Google source verification
patrika

consumers,Ujjain,pipeline,froud,

उज्जैन. शहर में गैस पाइप लाइन से घरों में सीधे कनेक्शन देने की योजना के मनमाने नियम से उपभोक्ता खुद ठगा रहे हैं। कंपनी की ओर से उपभोक्ताओं को १५ मीटर (करीब ४५ फीट ) मुफ्त पाइप लाइन देने का प्रावधान किया हुआ है, लेकिन किसी के यहां ५ मीटर लाइन डल रही है तो शेष बची पाइप लाइन का उपभोक्ताओं को न रिफंड मिल रहा है और न ही अतिरिक्त पाइप लाइन से घर में कहीं अन्य कनेक्शन जोड़ा जा रहा है। वहीं किसी घर में अतिरिक्त पाइप लगता है तो कंपनी ३५० रुपए प्रति मीटर के मान से चार्ज वसूल रही है।
शहर में इन दिनों अवंतिका गैस कंपनी की ओर से घर-घर में कनेक्शन जोडऩे का काम किया जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने अलग-अलग ठेकेदार नियुक्त किए हैं। वहीं प्रति कनेक्शन ६ हजार रुपए लिए जा रहे हैं। इसमें उपभोक्ताओं को १५ मीटर पाइप लाइन मुफ्त दी जा रही है। कंपनी ने इस पाइप लाइन देने में जो नियम बनाए वह खुद के फायदे के बना लिए हैं। दरअसल किसी के घर में पाइप लाइन लगने में ८ मीटर पाइप लग रहे हैं तो कंपनी शेष ७ मीटर पाइप खुद रख लेती है। इसका कोई रिटर्न भुगतान या बिल में कमी नहीं होती है। वहीं अगर कोई उपभोक्ता बचे हुई पाइप लाइन से घर में बाथरूम या गीजर कनेक्शन जोडऩे की बात कहे तो उसे इनकार किया जा रहा है, जबकि नियमानुसार बची लाइन से घर में अन्य कनेक्शन जोड़ा जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। वहीं अगर किसी उपभोक्ता के यहां १५ मीटर से ज्यादा पाइप लगते हैं तो ३५० रुपए प्रति मीटर के मान से रुपए वसूले जा रहे हैं, जबकि होना यह चाहिए कि बची पाइप लाइन से कंपनी को अतिरिक्त कनेक्शन देना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं करके कंपनी खुद का मुनाफा कमा रही है। वहीं उपभोक्ता अब कंपनी के मनमाने नियमों की कलेक्टर से शिकायत करने की बात कह रहे हैं।
५ हजार कनेक्शन देने का दावा

अवंतिका गैस कंपनी की ओर से शहर में करीब ५ हजार गैस कनेक्शन देने की बात कही जा रही है। इसमें नानाखेड़ा क्षेत्र की कॉलोनी, आगर रोड की कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में कनेक्शन दिए जा रहे हैं।
इनका कहना है
कंपनी ने १५ मीटर पाइप लाइन नि:शुल्क देने का नियम बनाया है। यदि उपभोक्ता के यहां इससे कम पाइप लगते हंै तो शेष कंपनी रखेगी। योजना में पहले गीजर कनेक्शन जोडऩे का प्रावधान नहीं था।
ओम प्रजापति, सेल्स मैनेजर, अवंतिका गैस कंपनी