उज्जैन. शीघ्र अयोध्या विवाद पर फैसला आने वाला है, फैसला चाहे जो हो लेकिन क्षेत्र में अभी तक जो शांति और सद्भाव की मिसाल कायम है, वह आगे भी बनी रहे। साथ ही दिलों में मिठास बनी रहे, शांति व्यवस्था में सभी का विशेष योगदान रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैसले को लेकर सजगता बरतें। एसपी सचिन अतुलकर ने तहसीलों में जाकर ग्रामीणों की चौपाल लगाई और शांति-व्यवस्था की अपील की।