10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अमरीका, चीन, दुबई तक से आए श्रद्धालु, उज्जैन में हो रहा अनूठा सत्संग

आध्यात्मिक शिष्य बाबा उमाकांत महाराज इन दिनों मार्गदर्शक भंडारे के लिए उज्जैन शहर में पधारे हैं। जहां वे 17 मई 2023 तक ध्यान, भजन और सत्संग के साथ ही नामदान भी करेंगे।

2 min read
Google source verification
Baba Umakant Maharaj in Ujjain

आध्यात्मिक शिष्य बाबा उमाकांत महाराज इन दिनों मार्गदर्शक भंडारे के लिए उज्जैन शहर में पधारे हैं। जहां वे 17 मई 2023 तक ध्यान, भजन और सत्संग के साथ ही नामदान भी करेंगे।

उज्जैन जिले में पिंगलेश्वर रेलवे स्टेशन के समीप मक्सी रोड पर बाबा उमाकांत महाराज का यह 11 वार्षिक भंडारा जारी है, जिसमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लाखों श्रद्धालु सम्मिलित होने उज्जैन पधारे हैं। मार्गदर्शक भंडारे के दूसरे दिन आश्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बन रही थी, चारो और गुलाबी नजर आ रहा था। लाखों श्रद्धालु सत्संग का लाभ लेने के लिए देश विदेशों से यहां आए हैं, जिन्होंने जय गुरुदेव बाबा उमाकांत महाराज के सत्संग का लाभ लिया।
मार्गदर्शक भंडारे के दौरान मंगलवार को लोकतंत्र सेनानी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें लोकतंत्र की रक्षा व आजादी की दूसरी लड़ाई के नायकों की याद को बनाए रखने के लिए सभी ने अपने निजी विचार रखें और जय गुरुदेव महाराज के लोकतंत्र की रक्षा हेतु आपातकाल के दौरान 21 महीने के जेल मे बिताए गए समय को भी याद किया। उसके बाद लोकतंत्र सेनानियों का स्वागत, सम्मान, मोमेंटो और मेडल आदि देकर किया गया।


नौजवानों का चरित्र बिगड़ रहा...
लोकतंत्र सेनानी पूज्य बाबा उमाकान्त महाराज ने बताया कि आज भी आपातकाल से मिलती जुलती स्थिति है, जिसमें घर-घर बीमारियां, तकलीफ, टेंशन, परेशानियां फैली हैं। देशद्रोहिता का काम करने वाले ज्यादातर नशेड़ी ही होते हैं, चाहे धन, बल, पद और प्रतिष्ठा के हो या शराब या मादक पदार्थों के हो। शराबबंदी के लिए बड़ा अभियान चलता है, फिर भी देश में शराब बंद नहीं हो पाती है। बाबा जयगुरुदेव जी ने समझा बुझाकर लाखों लोगों की शराब छुड़वा दी। बंदूक की जगह माला पकड़ लिया, आपराधिक प्रवर्ति की जगह धार्मिक बन गए तो इसी प्रकार वैचारिक क्रांति देश में लाने की जरूरत है। देश के नौजवानों का खान-पान चरित्र बिगड़ रहा है। जरूरत है कि इसे सुधाकर नौजवानों को आगे किया जाए। लोगों को रोजी रोटी मिलने लग जाए, अधिकारियों का सम्मान और बुजुर्गों की कद्र हो, देश को उन्नति के शिखर पर पहुंचाने में मददगार हो जाएं। भारत आध्यात्मिक देश रहा है, रहेगा।
अध्यात्म की बेल पूरे विश्व में भारत से ही फैलेगी। उससे ही सब का पेट भरेगा, सब ईश्वर वादी खुदापरस्त होंगे। हम और आप आगे बढ़ेंगे तो श्रेय ले लेंगे नहीं तो कोई और ले लेगा। लोकतंत्र के नाम पर सब एक हो जाएं, एक विचारधारा रखें और योजना बनाकर देशहित का काम शुरु किया जाए। अच्छे काम में, भूखे को भोजन, प्यासे को पानी देने में हमारा पूरा सहयोग रहेगा। देश को वापस सोने की चिडिय़ा बनाने की जरूरत है। अच्छे काम में देश की उन्नति भौतिक और आध्यात्मिक तरक्की के लिए हमारा, हमारी संस्था का और हमारे प्रेमियों का पूरा सहयोग रहेगा।

प्रार्थना है कि सब लोग अपने-अपने तौर तरीके से ही सही लेकिन उस प्रभु का ध्यान भजन इबादत पूजा पाठ रोज करो। प्रभु को किसी भी तरह से याद करोगे तो वह सद्बुद्धि देगा। जयगुरुदेव नाम प्रभु का जगाया हुआ पूरी ताकत वाला नाम है, संकट में मददगार है। जयगुरुदेव नाम ध्वनि रोज बोल कर तकलीफ बीमारी संकट में राहत ले लो।