23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बबलू खींची और दीपेश जैन क्या आपके कॉलेज के नियमित छात्र हैं

कॉलेज में शीशा तोडऩे की घटना का विरोध करने कॉलेज पहुंचे कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज प्रकरण में पुलिस ने पूछे माधव कॉलेज के प्राचार्य से सवाल

2 min read
Google source verification
Madhav college Ujjain

Madhav college Ujjain

उज्जैन. 30 मार्च को परीक्षा के दौरान माधव कॉलेज में महिला प्राध्यापक से विवाद और खिड़की का शीशा तोडऩे की घाटना पर एनएसयूआई व युवक कांग्रेस के नेताओं ने इसे एबीवीपी के छात्र नेता का कारनामा बताते हुए कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र नेताओं की कॉलेज प्राचार्य के साथ काफी देर बहस भी हुई, जिसको लेकर प्राचार्य ने जीवाजीगंज थाने में दो नेताओं (बबलू खींची, दीपेश जैन)के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया। अब पुलिस ने आगे की जांच के लिए प्राचार्य से पूछा कि क्या बबलू खींची औ दीपेश जैन आपके कॉलेज में नियमित छात्र हैं।
गौरतलब है कि 30 मार्च को परीक्षा के दौरान हुए घटनाक्रम पर रानीतिक रंग चढ़ता जा रहा है। इस मामले में एनएसयुआई, युवक कांग्रेस विरूद्ध एबीवीपी, भाजपा का मैच चल रहा है। कांग्रेसी छात्र नेता इसे एबीवीपी के छात्र नेता का दुव्र्यवहार बता रहे हैं, जबकि एबीवीपी व भाजपा नेता इसे बेबुनियाद आरोप बता रहे हैं। बता दें कि कॉलेज परिसर में हर स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसमें हर घटना रिकॉर्ड हो रही है। लेकिन 30 मार्च के घटनाक्रम पर कॉलेज प्राचार्य का कहना है कि महिला प्राध्यापक ने विवाद से इनकार कर दिया, वहीं खिड़की के कांच टूटने की घटना कैमरे की रिकॉर्डिंग में नहीं है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि प्राचार्य सत्तरूढ़ी नेताओं के दबाव में अपना पक्ष बदलकर जांच में एक पक्षीय कार्रवाई कर रहे हैं।

जांच के लिए पुलिस द्वारा पूछे गए सवाल
- बबलू खींची व दीपेश जैन आपके कॉलेज के नियमित छात्र हैं?
- क्या उक्त दोनों आरोपी घटना दिनांक व समय पर घटना स्थल पर जाने के लिए अधिकृत थे?
- उक्त दोनों आरोपियों द्वारा किस विषय के प्रश्न-पत्र में व्यवधान उत्पन्न किया गया?
- दोनों आरोपियों द्वारा किस शासकीय कर्मचारी के शासकीय कार्य में बाधा डाली है?
- उपरोक्त कर्मचारी, जिसके कार्य में बाधा डाली गई है, उसके कर्तव्य का प्रमाण पत्र प्रदाय करें।
- घटना के समय सीसीटीवी फुटेज, विडियो या अन्य विडियो व फोटो हो तो प्रदान करें।
- घटना के वक्त उपस्थित साक्षियों के नाम
बताया जा रहा है कि इन सवालों के जवाब मिलने पर ही जीवाजीगंज पुलिस आगे की कार्रवाई को अंजाम देगी।

बगैर अनुमति परीक्षा के दौरान कॉलेज भवन में घुसना शासकीय कार्य में बाधा डालना है। हमने इसी को लेकर पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया है। महिला प्राध्यापक ने विवाद से इनकार कर दिया है, वहीं शीशा टूटने की घटना सीसीटीवी रिकार्ड में नहीं मिल रही है। जांच के लिए पुलिस ने जो सवाल पूछे हैं उनके जवाब दे रहे हैं।
-जेएल बरमैया, प्राचार्य माधव कॉलेज

विक्रम विवि से पीएचडी कर रहा हूं और शोध के लिए मैं किसी भी कॉलेज में जा सकता हूं। मैंने माधव कॉलेज के लायब्रेरी में अध्ययन के लिए ६ हजार रुपए की रसीद भी कटवा रखी है। सत्ता के दबाव में मेरे खिलाफ प्रकरण दर्ज कराकर प्राचार्य मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं।
-बबलू खींची, युवक कांग्रेस नेता