
आम आदमी होता है परेशान, दलालों को मोटी राशि देकर काम कराने पड़ते हैं।
उज्जैन. परिवहन अधिकारी कार्यालय (आरटीओ) अव्यवस्था के आगोश में रहता है, हालत इस कदर खराब हैं कि कार्यालय में बाबू घंटों तक सीट पर नहीं मिलते हैं। ऐसे में आम लोगों के अपने काम के लिए दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते है या दलालों को मोटी राशि देकर काम कराने पड़ते हैं।
आरटीओ में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारी व बाबू की गैर मौजूदगी होने के चलते जिले के कोने-कोने से परिवहन संबंधित अपने काम से आने वाले लोगों को परेशान होकर लौटना पड़ता है। यह स्थित जिला परिवहन कार्यालय में लंबे समय से देखी जा रही है। यही नहीं साहब है तो बाबू नहीं, बाबू है तो साहब नहीं का बहाना बताकर काम को टाला जाता है या फिर दलालों के पास जाने को मजबूर कर दिया जाता है।
दफ्तर में दलालों का राज
आरटीओ में बाबूओं की मनमानी का एक कारण यह भी है कि, यहां दलालों का राज है। कार्यालय में बैठे कर्मचारियों के पास न किसी तरह के आवेदन है और न ही कोई जानकारी। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन हैं। बाबू चाहे तो मिनटों में कार्यवाही कर सकता है, परंतु बाबूआें का कार्यालय में मौजूदगी के दौरान अधिकांश समय दलाल और एजेंटों का काम ही करने में गुजरता हैं। लोगों का कहना है कि आरटीओ कब कार्यालय आते हैं, कब जाते हैं इसका पता ही नहीं चलता है। इस वजह से कर्मचारियों पर कोई अंकुश नहीं हैं।
चक्कर लगाते हैं लोग
परिवहन कार्यालय की बदहाल व्यवस्था पटरी पर आने का नाम नही लेती है। जिले की अन्य तहसील से आने वाले लोग विभागीय अमले की अनुपस्थिति से परेशान होते हैं। विभागीय अमले की मौजूदगी नहींं होने के चलते दफ्तर के इर्द-गिर्द जमा दलाल मुंह मांगी रकम लेकर काम का ठेका लेते हंै। यह माना जा रहा है कि दलालों की इस कमाई में विभागीय अमले का भी हिस्सा शामिल रहता है।

Published on:
25 Oct 2019 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
