13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल पर विवाद : बदमाशों ने देर रात कॉलोनी में मचाया जमकर उत्पात, हवाई फायर किए और गाडिय़ां फोड़ीं

होटल पर विवाद के बाद देर रात बदमाशों ने काजीपुरा और दुर्गा कॉलोनी क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया।

2 min read
Google source verification
patrika

Fire,hotel,dispute,police,knife,murderous assault,

उज्जैन. चिमनगंज मंडी पहुंच मार्ग पर संचालित होटल पर विवाद के बाद देर रात बदमाशों ने काजीपुरा और दुर्गा कॉलोनी क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों की गैंग ने काजीपुरा में हवाई फायर कर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। दुर्गा कॉलोनी में गाडि़यां फोड़ी। मामले में जीवाजीगंज और चिमनगंज थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

चिमनगंज मंडी पहुंच मार्ग पर संचालित सोलंकी होटल पर बुधवार रात मालवीय नामक युवक का किसी बात को लेकर अब्दालपुरा निवासी दुर्लभ कश्यप, राजदीप मंडलोई, रोशन शर्मा, मीतू सोनी सहित अन्य से विवाद हो गया था। घटना के बाद चारों युवक साथियों के साथ देर रात में काजीपुरा पहुंचे और यहां घर के बाहर दोस्त संदीप और जानी के साथ खड़े अश्विन पिता अस्सू मीणा पर फायर कर दिया। गोली की आवाज सुनकर लोग बाहर आए तो युवक दुर्गा कॉलोनी की तरफ चले गए। यहां खड़ी गाडि़यों को लात मारकर गिराने लगे। यहां काजीपुरा निवासी मनीष पिता रमेशचंद्र मीणा दोस्त की आटा चक्की पर खड़ा था। उसकी गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ करने लगे। यहां भी आरोपियों ने हवाई फायर किए। जीवाजीगंज पुलिस ने अश्विन के भाई भूपेंद्र मीणा की शिकायत पर चारों युवक और साथियों पर जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है।

मिला एक खोखा
जीवाजीगंज थाना प्रभारी प्रमोद सिंह भदौरिया ने बताया कि काजीपुरा स्थित घटनास्थल से एक खोखा मिला है। संभवत: आरोपियों ने गलतफहमी में युवक पर हमला किया है। इनका सोलंकी रेस्टोरेंट पर विवाद हुआ था। चिमनगंज मंडी थाना प्रभारी अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि दुर्गा कॉलोनी मंे हवाई फायर और गाडि़यों में तोडफ़ोड़ की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। खाली खोखे नहीं मिला है। आरोपियों के नाम बढ़ सकते हैं।

जेल से संचालित हो रही नाबालिगों की गैंग, सभी हिस्ट्रीशीटर
मामले में आरोपियों में से सभी हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं। इनकी गैंग में अधिकांश किशोरवय हैं, जिनसे अपराध करवाए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार जेल में बंद हेमंत बोखला इस गैंग को संचालित करता है। गैंग के सभी सदस्यों पर हत्या, गोली फायरिंग, जानलेवा हमले सहित संगीन मामले दर्ज हैं। जिला अस्पताल में हुई युवक की हत्या में भी दुर्लभ कश्यप शामिल था। इनके अन्य साथी किसी ना किसी मामले में फरार चल रहे हैं।