
नानाखेड़ा क्षेत्र में क्राइम ब्रांच ने 756 लीटर अवैध शराब पकड़ी थी, आरके बीयर बार में तय परमिट से ज्यादा पहुंचा दी
उज्जैन. तय परमिट से ज्यादा शराब उठाकर अवैध कारोबार के मामले में पुलिस ने अब आबकारी विभाग से जानकारी तलब की है। आबकारी विभाग को पत्र लिखकर शराब की आपूर्ति करने संबंधी एनओसी, ठेकेदार का नाम, शराब की मात्र सहित अन्य जानकारियां मांगी हैं। वहीं इस मामले में फरार बीयर बार संचालक राजेश कुल्हाड़े के पकडऩे के लिए उसके घर और परिजनों के यहां दबिश भी दी, लेकिन वह नहीं मिला।
क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार रात नानाखेड़ा से एक लोडिंग ऑटो से ७५६ लीटर अवैध शराब पकड़ी थी। पुलिस की जांच में सामने आया था कि बार संचालक राजेश कुल्हाड़े के यहां आने वाली इस शराब की तय परमिट से कई गुना आपूर्ति की जा रही थी। वहीं जांच में शराब आपूर्ति की मात्रा, गाड़ी नंबर सहित अन्य जानकारियां नहीं थीं, जबकि आबकारी विभाग द्वारा किसी भी बीयर बार में शराब की आपूर्ति के लिए एनओसी जारी करती है, इसमें शराब की मात्रा, शराब देने वाले ठेकेदार का नाम, वाहन के नंबर सहित अन्य जानकारियां होती हैं। नानाखेड़ा से पकड़ाई शराब मेें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली। क्राइम ब्रांच एएसपी प्रमोद सोनकर ने बताया कि इन्हीं जानकारी के लिए आबकारी विभाग को पत्र लिखा है। इसमें जानकारी मांगी गई है कहां से माल उठाने की अनुमति दी, कितनी मात्रा में शराब उठाना था और कहां परिवहन किया जाना था। वहीं मामले मे फरार संचालक राजेश कुल्हाड़े को पकडऩे के लिए पुलिस ने टीम ने ऋषिनगर निवास, बीयर बार सहित नानाखेड़ा क्षेत्र में दो-तीन जगह दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला।
नानाखेड़ा में युवक से बदमाशों ने छीना मोबाइल
उज्जैन. नानाखेड़ा क्षेत्र में अर्चना अस्पताल चौराहे के पास बाइक से आए बदमाश एक युवक को डरा धमकाकर उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि आनंद नगर निवासी सिद्धार्थ पिता वृंदावन चौधरी शनिवार शाम ७.३० बजे क्षेत्र से गुजर रहा था। तभी बाइक के आए दो बदमाशों ने उसे रोका और मोबाइल छीन लिया। सिद्धार्थ ने जब विरोध किया तो इन्होंने डरा दिया और फिर भाग निकले। बाद में सिद्धार्थ ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
Published on:
21 Oct 2019 03:04 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
